पटना : नगर निगम के बड़े बकायेदारों की संपत्ति जब्त होगी. बकाया नहीं चुकाने पर उनके दरवाजे-खिड़की तक उखाड़ लिये जायेंगे. शनिवार को नगर निगम की साधारण बैठक में पार्षदों के हंगामे के बीच नयी होल्डिंग टैक्स वसूली दंड प्रक्रिया को मंजूरी दी गयी.
मेयर की अफजल इमाम अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर आयुक्त कुलदीप नारायण, डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता सहित कई पार्षद मौजूद थे. पार्षदों के एक गुट ने आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये बगैर होल्डिंग टैक्स दोगुना बढ़ाने की निंदा करते हुए प्रस्ताव का विरोध किया.