Advertisement
पीएम पर टिप्पणी के बाद विस में हंगामा
पटना : विधानसभा में जदयू विधायक रत्नेश सदा द्वारा प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी किये जाने पर भाजपा विधायकों ने जम कर हंगामा किया. सिर्फ भाजपा के ही विधायक नहीं, बल्कि रालोसपा और लोजपा के विधायकों ने भी वेल में आकर हंगामा किया. वेल में हंगामा कर रहे विधायक पीएम पर अमर्यादित टिप्पणी करनेवाले विधायक से […]
पटना : विधानसभा में जदयू विधायक रत्नेश सदा द्वारा प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी किये जाने पर भाजपा विधायकों ने जम कर हंगामा किया. सिर्फ भाजपा के ही विधायक नहीं, बल्कि रालोसपा और लोजपा के विधायकों ने भी वेल में आकर हंगामा किया.
वेल में हंगामा कर रहे विधायक पीएम पर अमर्यादित टिप्पणी करनेवाले विधायक से माफी मांगने की मांग कर रहे थे. एनडीए विधायकों के हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने 10 मिनटों के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. पुन: 10 मिनट बाद जब विस की कार्यवाही शुरू हुई, तो विपक्ष सदन में नहीं लौटा. विधानसभा में आज विनियोग विधेयक-दो पर बहस चल रही थी. जब जदयू विधायक रत्नेश सदा बोल रहे थे, तब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी.
उनकी टिप्पणी पर भाजपा के सदस्य आग-बबूला हो गये. वे विधायक से माफी की मांग करने लगे. सत्ता और विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने 10 मिनटों के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. उन्होंने विधायकों को अनावश्यक और उत्तेजना पैदा करने वाले बयान न देने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इससे सदन की मर्यादा और भूमिका धूमिल होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement