Advertisement
संपतचक में दूसरे दिन 84 उम्मीदवारों ने भरे परचे
उत्साहित समर्थकों की पुलिस से नोक-झोंक फुलवारीशरीफ : पंचायत चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को संपतचक प्रखंड में कुल 84 उम्मीदवारों ने नामजदगी के परचे दाखिल किये. निर्वाची अधिकारी सह संपतचक बीडीओ कुंज बिहारी ने बताया की सात पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए दूसरे दिन 84 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. मुखिया […]
उत्साहित समर्थकों की पुलिस से नोक-झोंक
फुलवारीशरीफ : पंचायत चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को संपतचक प्रखंड में कुल 84 उम्मीदवारों ने नामजदगी के परचे दाखिल किये.
निर्वाची अधिकारी सह संपतचक बीडीओ कुंज बिहारी ने बताया की सात पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए दूसरे दिन 84 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. मुखिया प्रत्याशी के लिए 17, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 12 , सरपंच पद के लिए आठ , पंच के लिए 10 व वार्ड सदस्य के लिए कुल 37 उम्मीदवारों ने नामजदगी के परचे दाखिल किये.
भेलवाड़ा दरियापुर पंचायत से मुखिया पद के लिए चार , तारणपुर – कंडाप पंचायत में मुखिया के लिए एक, कन्हौजी-कछुआरा से सात, सोना- गोपालपुर से चार व लंका कछुआरा से एक ने मुखिया उम्मीदवार के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान प्रत्याशियों के उत्साहित समर्थकों को शांत कराने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. रह- रह कर प्रत्याशियों के समर्थकों की पुलिस से नोक -झोंक होती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement