Advertisement
आइजीआइएमएस में तीसरा किडनी ट्रांसप्लांट दो अप्रैल को
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में तीसरा किडनी ट्रांसप्लांट दो अप्रैल को होगा. दिल्ली एम्स के डॉ वी शीनू के नेतृत्व में ही तीसरा किडनी ट्रांसप्लांट भी किया जायेगा. डोनर और मरीज का परीक्षण किया जा रहा है. अस्पताल के डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास ने बताया कि दो अप्रैल को एक और मरीज […]
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में तीसरा किडनी ट्रांसप्लांट दो अप्रैल को होगा. दिल्ली एम्स के डॉ वी शीनू के नेतृत्व में ही तीसरा किडनी ट्रांसप्लांट भी किया जायेगा. डोनर और मरीज का परीक्षण किया जा रहा है. अस्पताल के डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास ने बताया कि दो अप्रैल को एक और मरीज का किडनी प्रत्यारोपण किया जायेगा.
इसकी तैयारी चल रही है. मरीज और किडनी दान करनेवाले व्यक्ति का चिकित्सकीय परीक्षण कियाजा रहा है. उन्होंने बताया कि डॉ वी शीनू के नेतृत्व में पांच किडनी ट्रांसप्लांट किये जायेंगे, जिनकी सूची अस्पताल की ओर से बना ली गयी है. डॉ विश्वास ने बताया कि दो मरीजों का सफलता पूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट किया जा चुका है. रविवार को दोनों डोनर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. दोनों डोनर स्वस्थ हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement