Advertisement
पति का दावा-मायके में है पत्नी मायके का आरोप-कर दी हत्या
पति का दावा-मायके में है पत्नी मायके का आरोप-कर दी हत्या उलझन में पुलिस Â पारिवारिक विवाद पहुंचा पुलिस कप्तान के पास पटना : यूं तो पारिवारिक विवाद अक्सर ही पुलिस के पास पहुंचता है, पर सोमवार को जो केस सीनियर एसपी कार्यालय पहुंचा, वह अन्य मामलों से बिल्कुल जुदा है. नंदानगर, बहादुरपुर के रहनेवाले […]
पति का दावा-मायके में है पत्नी मायके का आरोप-कर दी हत्या
उलझन में पुलिस Â पारिवारिक विवाद पहुंचा पुलिस कप्तान के पास
पटना : यूं तो पारिवारिक विवाद अक्सर ही पुलिस के पास पहुंचता है, पर सोमवार को जो केस सीनियर एसपी कार्यालय पहुंचा, वह अन्य मामलों से बिल्कुल जुदा है. नंदानगर, बहादुरपुर के रहनेवाले सूरज कुमार का कहना है कि उनकी पत्नी मायके में है.
ससुराल वाले विदा नहीं कर रहे हैं, जबकि लड़की के घरवालों का आरोप है कि सूरज ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. उन्होंने बहादुरपुर थाने में आवेदन दिया है. घटना की हकीकत क्या है, इसकी जांच हो रही है, पर हत्या के आरोप से सूरज और उसके परिवार की मुसीबत बढ़ गयी है.
बहादुरपुर थाना क्षेत्र की सैदपुर नंदानगर कॉलोनी के रहनेवाले सूरज कुमार ने पंडारक कोंदी बाढ़ गांव में प्रिंयका कुमारी से शादी की थी. शादी वर्ष 2010 में हुई थी. उन्हें तीन बेटियां हैं.
सूरज का कहना है कि सात मार्च को प्रियंका कुमारी अपने मायके गयी थी, तब से लौट कर नहीं आयी. 27 मार्च को पत्नी को विदा कराने के लिए सूरज ससुराल गया था. इस दौरान प्रियंका को घर में छुपा दिया गया और आरोप लगाया गया है कि सूरज ने प्रियंका को मार दिया है. वहीं सूरज का कहना है कि उसकी पत्नी जिंदा है और वह मायके में है.
27 मार्च को जब वह ससुराल गया था, तो उसने प्रियंका को देखा भी था, लेकिन ससुराल वाले फंसा रहे हैं. हत्या के आरोप को झूठा बताने क लिए सूरज सोमवार को सीनियर एसपी कार्यालय आया था. एसएसपी से भेंट नहीं होने पर उसने पूर्वी एसपी को आवेदन दिया है. उसने मांग की है कि उसकी पत्नी को विदा कराया जाये. फिलहाल पुलिस इस केस को लेकर चक्कर में पड़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement