21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसलाम पर होगी चर्चा

अमन कॉन्फ्रेंस. एक को खाना-ए-काबा के इमाम पढ़ायेंगे नमाज एक अप्रैल का दिन बिहार के मुसलमानों के लिए ऐतिहासिक होगा. इस दिन मक्का मसजिद के काबा के इमाम शेख सालेह अल तालिब गांधी मैदान में जुमे की नमाज पढ़ायेंगे. उस दिन एक दिवसीय अमन कॉन्फ्रेंस भी आयोजित होगा. पटना : शांति के दूत मक्का मसजिद […]

अमन कॉन्फ्रेंस. एक को खाना-ए-काबा के इमाम पढ़ायेंगे नमाज
एक अप्रैल का दिन बिहार के मुसलमानों के लिए ऐतिहासिक होगा. इस दिन मक्का मसजिद के काबा के इमाम शेख सालेह अल तालिब गांधी मैदान में जुमे की नमाज पढ़ायेंगे. उस दिन एक दिवसीय अमन कॉन्फ्रेंस भी आयोजित होगा.
पटना : शांति के दूत मक्का मसजिद के खाना-ए-काबा के इमाम शेख सालेह अल तालिब एक अप्रैल को गांधी मैदान में बिहार के मुसलमानों को जुमे की नमाज पढ़ायेंगे. इस कार्यक्रम में राज्यपाल रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सहित बिहार के कई मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. जुमे की नमाज के बाद छह घंटे का अमन कॉन्फ्रेंस चलेगा.
इसमें इस्लाम के प्रसिद्ध धर्म गुरु लोगों को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में अन्य धर्मों के गुरुओं को भी आमंत्रण भेजा गया है. कॉन्फ्रेंस में शांति, सद्भाव और स्थायित्व की स्थापना में इस्लाम धर्म की भूमिका पर चर्चा होगी.
सोमवार को होटल मौर्या में तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट और इमाम हरम स्वागत एवं प्रबंधन कमेटी की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में कमेटी के अध्यक्ष मौलाना मतीउर्र रहमान ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अमन कॉन्फ्रेंस के जरिये गांधी मैदान से पूरे देश को इसलाम का पैगाम पहुंचाया जायेगा. सभी धर्म के लोगों को बताया जायेगा कि इसलाम सिर्फ मोहब्बत से रहना सिखाता है. ऐसा आयोजन बिहार की धरती पर पहली बार होगा और इसमें इतने लोग पहुंचेंगे कि मैदान भर जायेगा.
जो हज नहीं जा पाते हैं, उनके लिए यह नमाज बेहद जरूरी : बहुत से मुसलमान कमजोर आर्थिक स्थित की वजह से हज करने नहीं जा पाते हैं. ऐसे मुसलमानों के लिए बहुत बेहतर मौका है कि व इमाम-ए-हरम मक्का मुकर्रमा के पीछे बैठकर नमाज पढ़ पायेंगे.
महिलाओं के लिए गांधी मैदान में अलग से व्यवस्स्था होगी और उनको कार्यक्रम व नमाज के दौरान परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. उनके लिए अलग से गैलरी बनायी जायेगी, जहां वह आराम से बैठ पायेंगी. गरमी को देखते हुए ठंडे पानी का एक लाख पाउच मंगवाया गया है और इसके अलावा सरकार की ओर से पानी को लेकर पूरी व्यवस्था करने का आश्वासन मिला है.
पटना रेंज के डीआइजी शालीन ने सोमवार को अपने कार्यालय में सभी एसपी के साथ बैठक की. इस दौरान गांधी मैदान और इमारत-ए-सरिया फुलवारी में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम की सुरक्षा व्यस्था व ट्रैफिक प्लान का जायजा लिया. वे बैठक के बाद सभी एसपी के साथ कार्यक्रम स्थल पर भी पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें