Advertisement
पेंशनरों को मिले मेडिकल सुविधा : मंत्री
पटना : कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने पेंशनरों को मेडिकल सुविधाएं प्रदान करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस विषय में सोचना चाहिए कि सरकार की सेवा करने वाले लोगों को बीमारी के कारण काल के गाल में नहीं समाना पड़े. उन्होंने पेंशनर समाज के वार्षिक मिलन समारोह में सोमवार […]
पटना : कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने पेंशनरों को मेडिकल सुविधाएं प्रदान करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस विषय में सोचना चाहिए कि सरकार की सेवा करने वाले लोगों को बीमारी के कारण काल के गाल में नहीं समाना पड़े.
उन्होंने पेंशनर समाज के वार्षिक मिलन समारोह में सोमवार को कहा कि जो चालीस साल तक समाज की सेवा कर चुके हैं उन्हें कम से कम मेडिकल की सुविधा तो मिलनी ही चाहिए.
नये कर्मचारियों को जब हम सेवाएं दे सकते हैं तो इन्हें क्यों नहीं? सेवानिवृत आइएएस डॉ आइसी कुमार ने कहा कि मेडिकल की सुविधा एक बुनियादी सुविधा है, जो पेंशनरों को नहीं मिल रही है. यहां दो सौ रुपये इस सुविधा के नाम पर दिये जाते हैं, जबकि फ्री मेडिकल सुविधा आवश्यक है.
पेंशनर समाज के महासचिव इ रविशंकर सिन्हा ने समाज के सभी 18 मांगों के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी मांगों को पूरा करने की मांग की. मौके पर समाज के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह और सचिव जलेश्वर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और सरकार से अपील करते हुए कहा कि पेंशनरों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, मासिक चिकित्सा भत्ता दी जाये. सरकार इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement