Advertisement
संपतचक में 78 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
फुलवारीशरीफ : छठा चरण में हो रहे संपतचक प्रखंड में पंचायत चुनाव नामांकन के पहले दिन कुल 78 नामांकन हुए. निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ संपतचक कुंजबिहारी ने बताया की प्रखंड के सात पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए पहले दिन मुखिया प्रत्याशी के लिए 26 , पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 10 , सरपंच […]
फुलवारीशरीफ : छठा चरण में हो रहे संपतचक प्रखंड में पंचायत चुनाव नामांकन के पहले दिन कुल 78 नामांकन हुए. निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ संपतचक कुंजबिहारी ने बताया की प्रखंड के सात पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए पहले दिन मुखिया प्रत्याशी के लिए 26 , पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 10 , सरपंच पद के लिए पांच , पंच के लिए तीन व वार्ड सदस्य के लिए कुल 34 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया.
भेलवाड़ा दरियापुर पंचायत से पहले दिन सात प्रत्याशी , तारणपूर – कंडाप पंचायत में एक , कन्हौजी – कछुआरा से छह , बैरिया- कर्णपूरा से चार , सोना गोपालपुर से छह व लंका कछुआरा से दो लोगों ने मुखिया उम्मीदवार के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों का हुजूम ढोल नगाड़े के साथ अबीर गुलाल उड़ाते प्रखंड कार्यालय पहुंचते रहें. परचा दाखिल करने के बाद बाहर निकलते ही समर्थक प्रत्याशियों को अबीर गुलाल व माला से भव्य स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement