Advertisement
दानापुर में उम्मीदवार कर रहे हैं आचार संहिता का उल्लंघन
दानापुर : जहां एक ओर निर्वाचन आयोग सख्त है़ वहीं दूसरी ओर दानापुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बड़े पैमाने पर होडिंग, बैनर व पोस्टर लगा कर प्रत्याशियों द्वारा आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ायी जा रही है़ प्रखंड के 13 पंचायतों में प्रत्याशियों द्वारा खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है़ […]
दानापुर : जहां एक ओर निर्वाचन आयोग सख्त है़ वहीं दूसरी ओर दानापुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बड़े पैमाने पर होडिंग, बैनर व पोस्टर लगा कर प्रत्याशियों द्वारा आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ायी जा रही है़
प्रखंड के 13 पंचायतों में प्रत्याशियों द्वारा खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है़ साथ ही जिला परिषद के प्रत्याशी बिना अनुमति के अपने वाहनों में लाउडस्पीकर लगाकर चुनाव प्रचार कर रहे है़ एक प्रत्याशी ने तो राजनेताओं के नाम के साथ बैनर लगाये गये दिखे गये. जिला परिषद समेत मुखिया के प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभावने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे है और वोटरों को अपने पक्ष में वोट देने के लिए गोलबंद करने में जुटे है़
वहीं निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुशील कुमार ने बताया कि कोई भी प्रत्याशी सामुदायिक भवन व सरकारी भवनों पर बैनर , पोस्टर व होडिंग लगाते है तो उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज किया जायेगा़ कोई भी प्रत्याशी अपने वाहन में लाउडस्पीकर लगाकर चुनाव प्रचार बिना एसडीओ के अनुमति लेकर कर रहे है तो उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जायेगा़ श्री कुमार ने बताया कि थानाध्यक्षों को पोस्टर , बैनर व होडिंग हटाने के लिए कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement