Advertisement
आपदा रोकने को सरकार गंभीर
आपदा विभाग को कभी धन की कमी नहीं होने दी जायेगी : चंद्रशेखर फुलवारीशरीफ : बिहार में कई आपदा प्रभावित क्षेत्र है. जहां बाढ़, सुखाड़, भूकंप व आग से जान-माल की क्षति होती है. वर्तमान सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और आपदा विभाग को और मजबूत करने का निर्णय किया है. इसके लिए […]
आपदा विभाग को कभी धन की कमी नहीं होने दी जायेगी : चंद्रशेखर
फुलवारीशरीफ : बिहार में कई आपदा प्रभावित क्षेत्र है. जहां बाढ़, सुखाड़, भूकंप व आग से जान-माल की क्षति होती है. वर्तमान सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और आपदा विभाग को और मजबूत करने का निर्णय किया है. इसके लिए विभाग को कभी धन की कमी नहीं होने दी जायेगी. ये बातें आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर ने सोमवार को बामेती में बिहार गृह रक्षा वाहिनी व अग्निश्मन सेवा पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर कहीं.
अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री ने सुरक्षा योजना का शुभारंभ किया है. इसके माध्यम से स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों को भी जागरूक करने की योजना है. उन्होंने विभाग के महानिदेशक को कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए प्रस्ताव तैयार कर जल्द-से-जल्द भेजें, ताकि सरकार फंड उपलब्ध करा सकें. महानिदेशक पीएन राय ने कहा कि गृह रक्षा वाहिनी व अग्निश्मन सेवा मुख्यधारा से अलग हो कर रह गयी है. इसे मुख्यधारा से जोड़ना होगा, ताकि आपदा प्रबंधन को और भी मजबूत किया जा सकें.
उन्होंने कहा कि राज्य के 28 जिले भूकंप से प्रभावित है, जिसमें 11 जिले अति सवंदेशील है और 17 जिले भी भूकंप जोन में आते हैं. बिहार के 70 प्रतिशत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. आग व सड़क हादसा आम बात हो कर रह गयी है. पांच हजार से अधिक लोग
हर वर्ष सड़क हादसे के शिकार हो रहे है.
सरकार संसाधन उपलब्ध कराएं : एसके भारद्धाज
मौके पर पूर्व महानिदेशक बिहार गृह रक्षा वाहिनी व अग्निश्मन सेवा एसके भारद्धाज ने कई खामियों का उजागर करते हुए कहा कि आपदा को रोकने के लिए संसाधन भी जरूरी है, जब मैं इस पद पर रहा, तो कइ बार उपक्रम खरीदने के लिए बैठक होती रही, मगर कुछ भी नहीं हुआ. उन्होनें कहा कि सरकार संसाधन अतिशीघ्र उपलब्ध कराएं, ताकि आपदा से निबटने के लिए हमारे कर्मचारी सक्षम हो सकें. एनडीआरएफ के समादेष्टा विजय कुमार सिन्हा, दिल्ली के शेखर चतुवेर्दी ने भी अपने-अपने विचार रखें.
इसके बाद ट्रेनर शेखर चतुवेर्दी, विजय कुमार सिन्हा, अनुज तिवारी, एचएन झा ने आपदा के संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों और जवानों को प्रशिक्षण दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement