पीएमसीएच में दिल्ली से आयी सीबीआइ टीम का धावा
पटना : सीबीआइ की नयी दिल्ली से आयी टीम ने पीएमसीएच के एमएस (जेनरल सजर्री) के छात्र अमरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद सीबीआइ कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर नयी दिल्ली लेकर रवाना हो गयी.
अमरेंद्र पर एमएस (मास्टर ऑफ सजर्री) की प्रवेश परीक्षा में अपने स्थान पर किसी दूसरे को बैठाने का आरोप है. अमरेंद्र कुमार एमएस अंतिम वर्ष का छात्र था. उसे गिरफ्तार करने को लेकर सीबीआइ की विशेष टीम पीएमसीएच पहुंची थी. वह प्राइवेट आवास में पत्नी के साथ रह कर पीएमसीएच में अध्ययनरत था. सीबीआइ ने कई कागजात भी जब्त किये हैं.
नालंदा का रहनेवाला है अमरेंद्र : अमरेंद्र नालंदा जिले के रहुई थाना मुसेपुर गांव का रहनेवाला है. उसने पीएमसीएच से ही एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी. वर्ष 2010 में वह सीबीएसइ द्वारा एमएस में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा में सफल हुआ था.
वर्तमान में वह पीएमसीएच में ही एमएस जेनरल सजर्री विभाग में अध्ययनरत है. पीएमसीएच सूत्रों ने बताया कि पीएमसीएच में फिलवक्त एमएस के अंतिम वर्ष की परीक्षा का प्रैक्टिकल परीक्षा संचालित की जा रही है.