पटना : राज्यपाल के एडीसी शिवदीप लांडे का फेसबुक पर फिर से फर्जी अकाउंट खुलने का मामला सामने आया है. एकाउंट खोलने वालों ने उनके नाम के आगे-पीछे के अक्षरों में फेरबदल कर इस घटना को अंजाम दिया है.
फर्जी अकाउंट की जानकारी उन्होंने शनिवार को एसएसपी मनु महाराज को दी. उन्होंने बताया कि उनका इस तरह का किसी प्रकार का अकाउंट न तो फेसबुक पर है और न ही ट्विटर पर. डेढ़ साल पहले जब वे पटना के सिटी एसपी थे, तब भी फेसबुक पर उनका फर्जी अकाउंट खोला गया था.
एसएसपी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए साइबर क्राइम सेल की टीम को लगाया गया है.
1500 से अधिक फ्रेंड : राज्यपाल के एडीसी शिवदीप लांडे के पूरे नाम को आगे-पीछे कर फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाया गया है. किसी ने शिवदीप लांडे तो किसी ने शिवदीप वामन लांडे के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट खोल दिया है. इस सभी अकाउंट पर 1500 से अधिक लोग फेंड्र बन गये हैं. यही नहीं वे अपने मैसेज भी भेजते है. उनमें से कुछ उनके फोन नंबर पर भी लगातार संपर्क कर रहे है.
आइपी एड्रेस की ली जा रही जानकारी : पुलिस इंटरनेट आइपी एड्रेस की जानकारी ले रही है. इस आइपी एड्रेस से पुलिस को यह जानकारी मिल जायेगी कि उक्त इंटरनेट कनेक्शन कौन व्यक्ति उपयोग कर रहा है?