पटना : काजीपुर स्थित अरविंद महिला कॉलेज के गेट पर शनिवार की दोपहर एक उचक्के की छात्राओं ने चप्पल से जम कर धुनाई कर दी. वह एक छात्रा का पीछा करते हुए कॉलेज के गेट तक पहुंच गया था.
धुनाई करने के बाद छात्राओं ने उसे कदमकुआं थाने के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि अशोक नगर की एक छात्रा बीए पार्ट एक में पढ़ती है. बहादुरपुर थाने के पंचवटी नगर का सन्नी कुमार अक्सर कॉलेज आते-जाते उसका पीछा करता था. वह चिरैयाटांड़ स्थित टीपीएस कॉलेज में बीए पार्ट दो का छात्र है.
छात्रा ने अपनी मां को इसकी जानकारी दी थी. शनिवार को छात्रा के साथ उसकी मां भी कॉलेज आयी थी. सन्नी छात्रा का पीछा करते हुए कॉलेज के गेट तक पहुंच गया. सन्नी के खिलाफ छात्रा के बयान पर कदमकुआं थाने में छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है.