35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच: ताला तोड़ने से रोका, तो जूनियर डॉक्टरों ने सीनियर की पत्नी का पैर तोड़ा, बेटी को पीटा

पटना: पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एनेस्थेसिया विभाग में अपने ही साथी से मारपीट का मामला ठंडा भी नहीं हुआ है कि नया मामला सामने आ गया. इस बार जूनियर डॉक्टरों ने प्लास्टिक सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ विद्यापति चौधरी की बेटी समेत परिवारवालों के साथ […]

पटना: पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एनेस्थेसिया विभाग में अपने ही साथी से मारपीट का मामला ठंडा भी नहीं हुआ है कि नया मामला सामने आ गया. इस बार जूनियर डॉक्टरों ने प्लास्टिक सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ विद्यापति चौधरी की बेटी समेत परिवारवालों के साथ मारपीट की. इसमें एचओडी की पत्नी का पैर फ्रैक्चर हो गया है. इमरजेंसी में इलाज चल रहा है. घटना शनिवार रात 11:30 बजे की है. डॉक्टर के परिवार वालों ने तीन जूनियर डॉॅक्टरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
गाड़ी लगाने को लेकर हुई मारपीट
प्लास्टिक सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ विद्यापति चौधरी व उनका परिवार पीएमसीएच कैंपस में मेडिकल अाफिसर के क्वार्टर नंबर 2 में रहता है. जानकारी के अनुसार पीजी स्टूडेंट डॉ राजीव रंजन ऑफिसर क्वार्टर में अपनी गाड़ी खड़ा करने जा रहा था. क्वार्टर के मेन गेट का ताला बंद था, जिसकी चाबी उन्होंने एचओडी के परिवार वालों से मांगी. चाबी नहीं मिली तो उसने ताला तोड़ने की कोशिश की, जब इसका विरोध एचओडी के परिवार वालों ने किया, तो उसने मारपीट शुरू कर दी. हल्ला होने पर अन्य डॉक्टर जुट गये. इसके बाद डॉ राजीव वहां से चला गया. एचओडी की बेटी जो पटना एम्स में सीनियर रेजीडेंट है, उसने बताया कि रात एक बजे राजीव ने अपने साथियों के साथ फिर कैंपस में घुस गये और मारपीट करनी शुरू कर दी. डॉ विद्यापति की बेटी श्वेता दीप्ति ने आरोपित डॉ राजीव रंजन, प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ गोपाल पासवान और प्लास्टिक सर्जरी के ही डॉ एसके सत्यपाल के खिलाफ पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
कैंपस में जैसी ही मारपीट की सूचना मिली मैं तुरंत वहां पहुंचा. प्लास्टिक सर्जरी विभाग एचओडी की बेटी ने तीन डॉक्टरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. तीनों डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. अगर दूसरे पक्ष की ओर से कुछ बयान नहीं आता है, तो आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा.
धनंजय कुमार, टीओपी प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें