Advertisement
गैर बिप्रसे कोटे से दो अफसरों की आइएएस में प्रोन्नति की प्रक्रिया शुरू
पटना : गैर बिहार प्रशासनिक सेवा के दो पदाधिकारियों को आइएएस में प्रोन्नति देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार 15 अप्रैल तक प्रोन्नति के लिए आवदेन मांगा गया है. राज्य सरकार के सभी विभागों के प्रधान सचिव, सचिव और विभागीय प्रमुखों को जारी पत्र में कहा […]
पटना : गैर बिहार प्रशासनिक सेवा के दो पदाधिकारियों को आइएएस में प्रोन्नति देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार 15 अप्रैल तक प्रोन्नति के लिए आवदेन मांगा गया है. राज्य सरकार के सभी विभागों के प्रधान सचिव, सचिव और विभागीय प्रमुखों को जारी पत्र में कहा गया है कि 2015 में दो पदों पर आइएएस में प्रोन्नति के लिए आवेदन मांगा गया है.
विभागीय अधिकारी ने बताया कि बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों के प्रोन्नति के लिए अलग से पैनल बनता है. प्रति वर्ष दो गैर बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों को भी प्रोन्नति देने का प्रावधान है. इसमें वैसे पदाधिकारियों को आइएएस में प्रोन्नति दिया जाता है जो बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नहीं हैं, पर वे राजपत्रित अधिकारी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement