Advertisement
लड़के को पीटा, लड़की ले फरार
पटना : हड़ताली मोड़ पर शनिवार को नाटकीय घटनाक्रम के दौरान सफारी गाड़ी सवार लोग ट्रैफिक पुलिस काे चकमा देने में सफल रहे. मामला कोर्ट मैरिज का है. लड़की के घरवाले शादी के बाद लड़के और लड़की को झांसा देकर हड़ताली मोड़ बुलाया. उन्होंने इस शादी को स्वीकार कर लेने की बात कही. लेकिन, जब […]
पटना : हड़ताली मोड़ पर शनिवार को नाटकीय घटनाक्रम के दौरान सफारी गाड़ी सवार लोग ट्रैफिक पुलिस काे चकमा देने में सफल रहे. मामला कोर्ट मैरिज का है. लड़की के घरवाले शादी के बाद लड़के और लड़की को झांसा देकर हड़ताली मोड़ बुलाया. उन्होंने इस शादी को स्वीकार कर लेने की बात कही. लेकिन, जब दोनों हड़ताली मोड़ पहुंचे तो लड़की के घरवाले असली रूप में आ गये.
लड़के को पीटा और लड़की लेकर भागने लगे. मजेदार बात यह है कि यहां पर पुलिस धोखा खा गयी. पुलिस ने लड़के को हिरासत में लिया और लड़की को थाने ले जाने की बात कही. इस पर सफारी सवार लड़की के घरवाले थाने जाने के बजाय उसे लेकर भाग गये और पुलिस हाथ मल कर रह गयी.
दरअसल महनार का रहनेवाला प्रशांत कुमार राजीव नगर में रहता है. उसने एक साल पहले एक लड़की से कोर्ट मैरिज की. शादी के बाद प्रशांत लड़की को अपने राजीव नगर आवास पर ले गया. दोनों करीब 10 दिन साथ रहे. इस दौरान लड़की के घर वालों को जब पता चला तो राजीव नगर प्रशांत के पास पहुंचे और शादी को स्वीकार कर लेने की बात कही. इस पर प्रीतिभोज आयोजित करने के नाम पर लड़की को विदा करा ले गये. लेकिन बाद में पलट गये. प्रशांत के लाख कहने पर भी विदा नहीं किया.
लड़की की दूसरी जगह तय कर दी शादी : लड़की की शादी दूसरी जगह तय होने पर वह तीन दिन पहले भाग कर प्रशांत के पास चली आयी. तब लड़की के घरवालों ने दोबारा झांसा दिया. एसकेपुरी थाने की पुलिस ने हकीकत जानी तो उसने लड़की के पिता लल्लन सिंह, भाई मनीष सिंह और बहनोई मनीष सिंह के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया.
एक साल पहले हुई थी कोर्ट मैरिज. मायकेवाला झांसा देकर ले आया था लड़की को. तीन दिन पहले मायके से भाग लड़के के पास पहुंंची थी लड़की. फिर झांसा दिया और मारपीट की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement