Advertisement
ट्रक ने वृद्ध को रौंदा, मौत
पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के सबलपुर विष्णु मंदिर के समीप शनिवार की सुबह ट्रक ने बाइक चालक वृद्ध को रौंद दिया, जिससे उसकी मृत्यु घटनास्थल पर हो गयी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सब्बलपुर मल्लाह टोली निवासी 60 वर्षीय हीरा […]
पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के सबलपुर विष्णु मंदिर के समीप शनिवार की सुबह ट्रक ने बाइक चालक वृद्ध को रौंद दिया, जिससे उसकी मृत्यु घटनास्थल पर हो गयी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सब्बलपुर मल्लाह टोली निवासी 60 वर्षीय हीरा चौधरी अपनी बाइक से जा रहे थे, उसी समय बसियौरा मेला का जुलूस निकला था, जिस वजह से एनएच जाम की स्थिति बनी थी, ऐसे में वो धीरे-धीरे किनारे से जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गयी, जिससे बाइक चला रहे हीरा चौधरी की मौत कुचल कर हो गयी.
दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शव का नालंदा मेडिकल काॅलेज में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement