17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लल्लू मुखिया सनहौरा में पकड़ाया

बाढ़ : एनटीपीसी थाने के सहनौरा गांव में स्थित एक मकान में छापेमारी कर कारू हत्याकांड में फरार घोषित कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया को बाढ़ पुलिस ने थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्वमें बुधवार की दोपहर को गिरफ्तार कर लिया. लल्लू मुखिया एक बाहुबली विधायक का कट्टर समर्थक बताया जाता है. आरोपित गुलाबबाग का निवासी […]

बाढ़ : एनटीपीसी थाने के सहनौरा गांव में स्थित एक मकान में छापेमारी कर कारू हत्याकांड में फरार घोषित कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया को बाढ़ पुलिस ने थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्वमें बुधवार की दोपहर को गिरफ्तार कर लिया. लल्लू मुखिया एक बाहुबली विधायक का कट्टर समर्थक बताया जाता है.
आरोपित गुलाबबाग का निवासी है. इसे पकड़ने के लिए पुलिस तीन महीनों से लगातार प्रयास कर रही थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह अपने गुर्गों के साथ सहनौरा गांव में जश्न मना रहा है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि 2014 में बाढ़ थाने के रेलवे स्टेशन बस स्टैंड के पास पंडारक निवासी कारू यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में लल्लू मुखिया नामजद आरोपित था. इसके अलावा इस पर लगभग एक दर्जन आपराधिक मुकदमे हैं, जिनमें अपहरण, हत्या, आर्म्स एक्ट व धमकाने के मामले हैं. सूचना पाकर कार्रवाई की गयी. मौके पर एनटीपीसी थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह भी मौजूद थे.
गिरफ्तारी के बाद लल्लू मुखिया को बाढ़ कोर्ट में लाया गया. वहां उसके समर्थक काफी संख्या में जुट गये . पेशी के बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज. पुलिस के अनुसार लल्लू मुखिया का एनटीपीसी परियोजना में काफी खौफ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें