35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली लगने से युवक की मौत, चार जख्मी

वारदात. पानी फेंकने को लेकर गोलीबारी पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के दीवान मुहल्ला घसियारी गली मोरचा नाला के समीप गुरुवार की शाम चार बजे पड़ोसी के साथ पानी को लेकर विवाद हो गया. इस घटना में हुई गोलबारी व मारपीट में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि मां व भगीना गोली लगने […]

वारदात. पानी फेंकने को लेकर गोलीबारी
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के दीवान मुहल्ला घसियारी गली मोरचा नाला के समीप गुरुवार की शाम चार बजे पड़ोसी के साथ पानी को लेकर विवाद हो गया. इस घटना में हुई गोलबारी व मारपीट में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि मां व भगीना गोली लगने से जख्मी हो गये. इधर मारपीट में पिता व बहनोई भी जख्मी हो गये. घायलों का उपचार नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में चल रहा है.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गोलीबारी मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. घटनास्थल पर नगर पुलिस अधीक्षक सायली धूरत सबला राम, डीएसपी हरि मोहन शुक्ला व आलमगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश भी पहुंचे. पुिलस ने आरोपित कारु पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. गोलीबारी से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मची रही़
क्या है विवाद
नाला पर बनी काॅलोनी में शिशुपाल पासवान रहता था. शिशुपाल पासवान का पड़ोस में रहनेवाले कारु पासवान से होली के दिन दोपहर में छत से जूठा पानी फेंकने को लेकर विवाद हो गया.
इसके बाद कारु पासवान के चारों पुत्र पवन, संजय, विष्णु व छोटू समेत अन्य साथियों के साथ आकर मारपीट करने लगे. मारपीट की खबर जब शिशुपाल पासवान के मोरचा रोड निवासी ससुर महेंद्र पासवान , सास कल्पी देवी व साला छोटू पासवान को मिली, तो वे तीनों सुलह कराने के लिए आये. इसी सुलह के दरम्यान विवाद बढ़ गया. इसके बाद ताबडतोड़ फायरिंग की गयी, जिसमें छोटू पासवान(35) को गरदन, कमर व पीठ में गोली लगी और उसकी मौत हो गयी, जबकि 55 वर्षीया मां कल्पी देवी को पैर में व 15 वर्षीया नाती पवन को हाथ में गोली लगी, पिटाई में ससुर महेंद्र पासवान व दामाद शिशुपाल पासवान भी जख्मी हो गये.
सभी जख्मी को उपचार के लिए एनएमसीएच लाया गया. उपचार के दौरान छोटू पासवान की मौत हो गयी, जबकि जख्मी चारों का उपचार चल रहा है. छोटू निगम में दैनिक मजदूरी का काम करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें