28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी की जलसैन पंचायत में हो रहा अभिनव प्रयोग

ग्रामीणों ने बुलायी उम्मीदवारों की सभा पंचायत चुनाव की डुगडुगी बज गयी है. मधुबनी जिले की जलसैन पंचायत में इन दिनों अभिनव प्रयोग हो रहा है. गांव के निवासी डीएम दिवाकर की अगुवाई में पंचायत के नागिरकों ने ग्राम पंचायत के मुखिया पद के सभी उम्मीदवारों की सभा बुलायी है. 24 अप्रैल को जलसैन पंचायत […]

ग्रामीणों ने बुलायी उम्मीदवारों की सभा
पंचायत चुनाव की डुगडुगी बज गयी है. मधुबनी जिले की जलसैन पंचायत में इन दिनों अभिनव प्रयोग हो रहा है. गांव के निवासी डीएम दिवाकर की अगुवाई में पंचायत के नागिरकों ने ग्राम पंचायत के मुखिया पद के सभी उम्मीदवारों की सभा बुलायी है. 24 अप्रैल को जलसैन पंचायत के सारे नागरिक एक सामुहिक जगह पर एकत्र होंगे. जलसैन अंधराठाढी प्रखंड के अधीन आता है. इस बार के चुनाव में जलसैन पंचायत सामान्य कोटि के पुरुष श्रेणी में आया है. यहां सात उम्मीदवारों ने मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया है.
24 अप्रैल को आयोजित सभा को ग्राम सभा का रूप दिया जा रहा है. इस दिन मुखिया पद के सभी उम्मीदवारोें को अपनी चुनावी घोषण पत्र के साथ जनता की अदालत में उपस्थित रहने को कहा गया है. सभी उम्मीदवारों को 20 से 25 मिनट में अपनी बात रखने को कहा जायेगा. इसमें उम्मीदवारों को यह बताना है कि वह चुनाव जीत गये तो अगले पाुंच साल में वह पंचायत के विकास के लिए कौन-कौन से काम करेंगे.
पंचायत के विकास के लिए उनके पास क्या विजन हैं और क्या कार्ययोजना है. सभी उम्मीदवारों को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा. इसके बाद ग्राम सभा में उपस्थित गांव वासी उपयुक्त उम्मीदवार के प्रति अपना मन बनायेंगें. बात सामूहिक उम्मीदवारी तक पहुंच सकती है.
इस योजना के अगुआ एएन सिन्हा सामाजिक अध्ययन संस्थान के प्रोफेसर डीएम दिवाकर कहते हैं, यह इतना आसान नहीं है. वह कहते हैं, ग्राम सभा को मजबूत करने की चुनौती को खत्म करने की दिशा में हम प्रयास कर रहे हैं.
पहल गांववासियों की ओर से चुनाव के पहले ही किया जा रहा है. जलसैन राज्य की पहली पंचायत होगी, जहां इस तरह की पहल की जा रही हैं. यहां अभी रामसखी देवी मुखिया हैं. यहां सात हजार वोटर हैं. एक हाइस्कूल है, दो मध्य विद्यालय और तीन से चार प्राथमिक विद्यालय स्थापित है. गांव में एक हेल्थ सेंटर भी है. यहां दूसरे चरण में 28 अप्रैल को मतदान होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें