पटना : गुवाहाटी-राजधानी एक्सप्रेस के ए-वन कोच से सोमवार की रात फौजी संतोष कुमार को छेड़खानी के आरोप में पकड़ा गया. उसे ट्रेन की स्काॅर्ट पार्टी ने पकड़ कर पटना जीआरपी को सौंप दिया है. वह यात्रा के दौरान रेल नीर में शराब मिला कर पी रहा था और जयपुर के चीफ बिजिलेंस कमिश्नर की बेटी के साथ छेड़खानी कर रहा था. कमिश्नर की शिकायत पर उसे पकड़ा गया. पटना जीआरपी में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. साथ ही उसका मेडिकल कराया गया है. जीआरपी मामले की छानबीन कर रही है.
गुवाहाटी जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस सोमवार की रात जब पटना जंकशन पर पहुंची, तो एसी ए-वन कोच से फौजी संतोष कुमार को स्काॅर्ट पार्टी द्वारा उतार कर जीआरपी को सुपुर्द किया गया. इसके पहले यात्रा के दौरान बर्थ संख्या- 28 पर यात्रा कर रहे जयपुर के रेल अधिकारी ने स्काॅर्ट पार्टी से शिकायत की थी. आरोप है कि संतोष रेल नीर की बोतल में शराब मिला कर पी रहा था अौर सामने की बर्थ पर बैठी रेल अधिकारी की बेटी से छेड़खानी व अश्लील हरकत कर रहा था. जब रेल अधिकारी ने इसका विरोध किया, तो वह लड़ाई करने लगा. इस पर उन्होंने स्काॅर्ट पार्टी से शिकायत की. इस पर उसे हिरासत में लेने बाद पटना जंकशन के प्लेटफाॅर्म नंबर चार पर ट्रेन के पहुंचने पर जीआरपी को सौंप दिया गया.