22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले शिक्षकों को मिले वेतन : सुशील मोदी

पटना : सोमवार को विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने विधान मंडल दल के सदस्यों को महंगे उपहार देने काे मामले को राज्य के नियोजित शिक्षकों को कई छह माह से वेतन नहीं मिलने से जोड़ते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर गिफ्ट के औचित्य पर सवाल उठाया है. मुख्यमंत्री […]

पटना : सोमवार को विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने विधान मंडल दल के सदस्यों को महंगे उपहार देने काे मामले को राज्य के नियोजित शिक्षकों को कई छह माह से वेतन नहीं मिलने से जोड़ते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर गिफ्ट के औचित्य पर सवाल उठाया है. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने विधानसभा के अध्यक्ष और विप के सभापति द्वारा कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित कर उपहार देने की परंपरा पर रोक लगाने का निर्णय लिये जाने की अपील की.
सदन के बाहर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मैंने शिक्षकों के लंबित वेतन और राज्य की अन्य समस्याओं के मद्देनजर वर्तमन सत्र में मिले उपहारों को वापस करने का निर्णय लिया है. मेरे या अन्य सदस्यों द्वारा वापस उपहार को वापस करने का निर्देश दिया जाये. उन्होंने कहा कि यदि विभाग के स्तर पर उपहार वापस नहीं किया जा सकता है तो इसे नीलाम पर इस राशि का सदुपयोग किया किया जाये. उन्हें गुलाम सरवर के कार्यकाल में एक सोने की घड़ी उपहार के रूप में मिला था. उसे मैं ब्लाइंउ स्कूल को दान कर दिया.
उन्होंने कहा कि उपहार वापसी पर एक मंत्री ने कहा है कि माइक्रोवेब में मिड डे मील की खिचड़ी को गर्म कर टेस्ट किया जायेगा. उन्होंने कहा कि संसद में इस तरह से उपहार देने की परंपरा नहीं है. यदि हमलोगों ने उपहार लेकर गलती की है तो इसे वापस लेने में कोई हर्ज नहीं है.
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री ने विभाग के अनुदान मांग पारित होने के दिन विधानमंडल के सदस्यों को माइक्रो ओवन उपहार में दिया था. इसके पहले भी कई मंत्रियों ने अपने विभाग से उपहार सदस्यों के बीच बाटे हैं.
उपहार कीमत कंपनी
सूटकेस 6550 रु. वीआइपी
सूटकेस 10500 रु. डेलसे
हैंड बैग 2360 रु. सफारी
स्टार्टर किट 800 रु. गोदरेज
माइक्रो वेब 11125 रु. गोदरेज
स्काइबैग 6550 रु. वीआइपी
अमेरिकन टूरिस्टर
हारड डिस्क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें