Advertisement
सेक्स रैकेट का खुलासा संचालक गिरफ्तार, तीन लड़कियां करायीं मुक्त
पटना : पटना पुलिस ने सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. कंकड़बाग मेन रोड से धीरज कुमार को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से दो लड़कियों को मुक्त कराया गया. दोनों लड़कियां पश्चिम बंगाल की हैं. उसकी निशानदेही पर एक अन्य नाबालिग को भी मुक्त कराया. जानकारी के अनुसार रोज की तरह सोमवार को भी धीरज […]
पटना : पटना पुलिस ने सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. कंकड़बाग मेन रोड से धीरज कुमार को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से दो लड़कियों को मुक्त कराया गया. दोनों लड़कियां पश्चिम बंगाल की हैं. उसकी निशानदेही पर एक अन्य नाबालिग को भी मुक्त कराया. जानकारी के अनुसार रोज की तरह सोमवार को भी धीरज मेन रोड पर खड़े होकर ग्राहकका इंतजार कर रहा था. इस दौरान पुलिस को भनक लग गयी और वह पकड़ा गया.
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजवंशी नगर में एक फ्लैट से एक नाबालिग लड़की को भी मुक्त कराया. पूछताछ में खजांची रोड, कदम कुआं का रहनेवाला धीरज ने बताया वह एक डील का 1500 से 2000 रुपये लेता था. उसने कुछ लोगों से सांठ-गांठ कर रखी थी. वह पैसा लेकर फ्लैट की भी व्यवस्था कराता था. सेक्स रैकेट संचालित कर धीरज मोटी रकम कमा रहा था. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement