आरके गिरि, डिप्टी डायरेक्टर
Advertisement
मार्च में ही राजधानी का पारा 37 के पार पहुंचा
पटना: मार्च में ही गरमी अपना तेवर दिखाने लगी है और रविवार इस सीजन का सबसे अधिक गरम दिन रहा. अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया. इसी तरह गरमी बढ़ती रही, तो अप्रैल में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार हो जाने की आशंका है, जो लोगों को मई-जून की याद दिला देगी. मौसम विज्ञान […]
पटना: मार्च में ही गरमी अपना तेवर दिखाने लगी है और रविवार इस सीजन का सबसे अधिक गरम दिन रहा. अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया. इसी तरह गरमी बढ़ती रही, तो अप्रैल में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार हो जाने की आशंका है, जो लोगों को मई-जून की याद दिला देगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक फिलहाल मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा और यह गरमी इसी तरह बढ़ती-घटती रहेगी. मालूम हो कि 12 मार्च को अिधकतम तापमान 37 डिग्री पर पहुंच गया था.
रविवार की दोपहर में रही सड़कों पर कम भीड़ : अचानक से बढ़ी गरमी ने होली की खरीदारी करने वालों को भी घरों में रोक दिया, जो परिवार रविवार की दोपहर में खरीदारी करने को लेकर पहले से प्लानिंग कर रखे थे. दोपहर में सड़कों पर भीड़ कम दिखी. हालांकि शाम को भीड़ बढ़ गयी.
अपार्टमेंट व खुले घरों की छतों पर रहने वाले हुए गरमी से परेशान : अपार्टमेेंट में जो ऊपर के फ्लोर में रहते है, उनकी परेशानी रविवार को बढ़ गयी थी. बढ़ी गरमी ने एसी को भी कमजोर कर दिया था. लोग गरमी से परेशान रहे. वैसे घर जहां की छत तीन तरफ से खुली है और एक तरफ घर है, वहां रहने वालों को गरम हवाओं की मार सहनी पड़ी.
रविवार इस सीजन का सबसे गरम दिन रहा
मार्च में गरमी बढ़ी है और रविवारा इस सीजन का सबसे गरम दिन रहा. अभी मौसम में तत्काल बदलाव नहीं होगा. गरमी इसी तरह बढ़ती रही, तो अप्रैल में तापमान में और बढ़ोतरी होगी.
आरके गिरि, डिप्टी डायरेक्टर
मौसम विज्ञान केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement