दानिश को पुनाईचक इलाके में सक्रिय बाइकर्स किलर गैंग के सदस्यों ने मारपीट कर अधमरा कर दिया था और जगदेव पथ पर छोड़ दिया था. बाद में उसकी मौत हो गयी. समनपुरा इलाके में सक्रिय आफत गैंग से किलर गैंग की काफी दिनों से दुश्मनी चल रही थी. इसके पहले भी दोनों गैंग के बीच भिड़ंत हो चुकी थी. दानिश उस दिन अकेला मिल गया और फिर किलर गैंग का सरगना व बीएमपी के सिपाही नंद कुमार सिंह के बेटे दिवाकर (आदर्श कॉलोनी, फुलवारीशरीफ) व अन्य ने वारदात की. पुलिस ने दिवाकर समेत पांच युवकों को पकड़ा. पकड़े गये गये अन्य युवकों में राजा (महुआबाग, रूपसपुर), रंजय कुमार (महुआबाग, रूपसपुर), राहुल तिवारी (चारधार चनौर, बिहिया आरा) व निकेत उर्फ गोलू (मुरलीचक, जगदेव पथ, हवाईअड्डा) शामिल हैं. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि शहर में सक्रिय इन गैंग के सरगना व सदस्यों को चिह्नित कर कारवाई करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि दानिश की हत्या भी इन गैंग की आपसी लड़ाई का परिणाम था.
Advertisement
PATNA : बाइकर्स गैंग की आपसी भिड़ंत में दानिश की हत्या, पांच पकड़ाये हत्या में सिपाही का बेटा गिरफ्तार
पटना : शास्त्रीनगर के समनपुरा के दानिश हुसैन उर्फ गांधी की 17 मार्च को हुई हत्या बाइकर्स गैंग के बीच आपसी अदावत का नतीजा है. पुलिस ने दानिश की हत्या के मामले में सरगना समेत पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. सिपाही नंद कुमार िसंह का बेटा दिवाकर महुआबाग के किलर गैंग का सरगना है. […]
पटना : शास्त्रीनगर के समनपुरा के दानिश हुसैन उर्फ गांधी की 17 मार्च को हुई हत्या बाइकर्स गैंग के बीच आपसी अदावत का नतीजा है. पुलिस ने दानिश की हत्या के मामले में सरगना समेत पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. सिपाही नंद कुमार िसंह का बेटा दिवाकर महुआबाग के किलर गैंग का सरगना है.
दानिश को पुनाईचक इलाके में सक्रिय बाइकर्स किलर गैंग के सदस्यों ने मारपीट कर अधमरा कर दिया था और जगदेव पथ पर छोड़ दिया था. बाद में उसकी मौत हो गयी. समनपुरा इलाके में सक्रिय आफत गैंग से किलर गैंग की काफी दिनों से दुश्मनी चल रही थी. इसके पहले भी दोनों गैंग के बीच भिड़ंत हो चुकी थी. दानिश उस दिन अकेला मिल गया और फिर किलर गैंग का सरगना व बीएमपी के सिपाही नंद कुमार सिंह के बेटे दिवाकर (आदर्श कॉलोनी, फुलवारीशरीफ) व अन्य ने वारदात की. पुलिस ने दिवाकर समेत पांच युवकों को पकड़ा. पकड़े गये गये अन्य युवकों में राजा (महुआबाग, रूपसपुर), रंजय कुमार (महुआबाग, रूपसपुर), राहुल तिवारी (चारधार चनौर, बिहिया आरा) व निकेत उर्फ गोलू (मुरलीचक, जगदेव पथ, हवाईअड्डा) शामिल हैं. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि शहर में सक्रिय इन गैंग के सरगना व सदस्यों को चिह्नित कर कारवाई करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि दानिश की हत्या भी इन गैंग की आपसी लड़ाई का परिणाम था.
बराबर होती रहती हैं खूनी टकराहट
शहर में अभी एक दर्जन से अधिक बाइकर्स गैंग सक्रिय हैं. इन लोगों के बीच वर्चस्व को लेकर खूनी भिड़ंत होती है. इसके पूर्व भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. अभी तक पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार मैनपुरा में रॉकर्स गैंग, बोरिंग रोड में स्ट्राइकर, श्रीकृष्णापुरी इलाके में माइंस गैंग, दानापुर में हंटर्स गैंग, कंकड़बाग में बादशाह गैंग, समनपुरा में आफत गैंग व गोला रोड में नबाब ऑफ पटना गैंग सक्रिय हैं. कुछ गैंग के सरगनाओं की भी पुलिस को जानकारी मिली है.
कुछ सरगनाओं की मिली है पुलिस को सूचना
आफत गैंग का सरगना निशु खान, स्ट्राइकर का सरगना हिमांशु सिंह, माइंस का सरगना सुजीत व हंटर्स गैंग का सरगना सद्दाम है. पुलिस के अनुसार जल्द ही कई गिरोहों के बदमाशों को गिरफ्तार किया जायेगा.
खास बातें
आफत गैंग से संबंध था दानिश का
महुआबाग के किलर गैंग से थी अदावत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement