36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहार: 24 की दोपहर तक चलेगी बस

पटना: होली में यात्रियों को अपने घर पहुंचने में परेशानी नहीं होगी. क्योंकि, 24 मार्च की दोपहर तक बसें चलेंगी. मीठापुर स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डा व गांधी मैदान स्थित सरकारी बस अड्डा से विभिन्न जगहों के लिए लगभग 1300 बसें चल रही हैं. इसके अलावा लोगों की सुविधा के लिए विशेष वाहनों की व्यवस्था की […]

पटना: होली में यात्रियों को अपने घर पहुंचने में परेशानी नहीं होगी. क्योंकि, 24 मार्च की दोपहर तक बसें चलेंगी. मीठापुर स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डा व गांधी मैदान स्थित सरकारी बस अड्डा से विभिन्न जगहों के लिए लगभग 1300 बसें चल रही हैं. इसके अलावा लोगों की सुविधा के लिए विशेष वाहनों की व्यवस्था की गयी है.

इसमें चार चक्का वाहन से लेकर 22 सीटोंवाली बसें भी शामिल हैं. बांकीपुर प्रतिष्ठान से विभिन्न जगहों के लिए सरकारी व पीपीपी मोड पर 170 बसें चल रही हैं. इसमें नुरूम से मिलनेवाले 45 बसें भी शामिल हैं. बांकीपुर प्रतिष्ठान के प्रमंडलीय प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि होली में यात्रियों की सुविधा के लिए 24 मार्च की दोपहर तक बसें चलायी जायेंगी. इसके बाद भी अगर किसी जगह के लिए यात्रियों की भीड़ होगी, तो विशेष व्यवस्था की जायेगी. बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि होली को लेकर 24 घंटे बसों का परिचालन होगा. साथ ही हाेली के दिन भी बसें चलेगी.

हुड़दंगियों सावधान, वरना होगा जेल
पटना. होली में सुरक्षा को लेकर पटना पुलिस के जवान चौक-चौराहे से लेकर सड़कों पर तैनात रहेंगे. अगर इस दौरान किसी तरह का हुड़दंग किया, तो उन्हें होली जेल में ही मनानी पड़ेगी. एसएसपी मनु महाराज ने अपने मातहतों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि तुरंत ही वैसे युवकों पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया जाये. साथ ही लहेरियाकट बाइकर्स पकड़े गये, तो उनकी बाइक होली के बाद ही छोड़ी जाये. साथ ही जुर्माने लेकर बाइक उनके अभिभावकों को ही सुपुर्द की जाये. ऐसे में वाहन छुड़ाने के लिए अभिभावकों को भी थाने का चक्कर लगाना पड़ सकता है.
रात में पकड़ानेवालों काे सत्यापन के बाद छोड़ें
हर थाने में तैनात क्यू मोबाइल के जवानों को गली-मोहल्लों में गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. आमतौर पर हाेली के दौरान लोग अपने-अपने पैतृक गांव चले जाते हैं. अक्सर होली के बाद यह प्रकाश में आता है कि कई बंद घरों में चोरी की घटना हुई है. एसएसपी ने देर रात पकड़े जानेवालों को सत्यापन के बाद ही छोड़ने का निर्देश दिया है.
ज्वेलर्स और एटीएम की हो विशेष सुरक्षा
होली के दौरान चोरों के निशाने पर साेने-चांदी की दुकानें व एटीएम भी रहती हैं. ऐसे में सभी थानेदारों को अपने-अपने इलाके में ज्वेलरी की दुकानें व एटीएम पर विशेष नजर रखने को कहा गया है. पुलिसकर्मियों को होली के बाद छुट्टी पर जाने का निर्देश दिया गया है और जो छुट्टी पर हैं, उन्हें लौटने को कहा गया है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही नहीं हो.
हुड़दंग से निबटने को मिली एक कंपनी रैफ
पटना. होली के हुड़दंग से निबटने के लिए राजधानी पटना में एक कंपनी आरएएफ के जवान में तैनात रहेंगे. पुलिस मुख्यालय ने होली के दौरान विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए केंद्र से चार कंपनी आरएफ के जवानों की मांग की थी. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एक कंपनी आरएएफ के जवानों को संवेदनशील जगहों पर तैनात किया जायेगा. आवश्यकता पड़ने पर इन जवानों को विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दूसरे जगहों पर भी भेजा जा सका है. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार होली के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी तैयारी कर ली गयी है. संवेदनशील स्थलों को चिह्नित कर लिया गया है. पुलिस मुख्यालय के अधिकारी ने बताया कि होली के दौरान की विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना स्तर पर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. समय के अनुसार इन जवानों को कई भी भेजा जा सकता है. होली का त्योहार शांतिपूर्ण व उत्साह के साथ मनाया जाये, इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने केंद्र से चार कंपनी आरएएफ के जवानों की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें