पटना : पटना पुलिस ने रात के अंधेरे में देह व्यापार की आड़ में लूटपाट मचाने वाली 11 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पटना पुलिस ने अपने विशेष अभियान के तहत इन महिलाओं को पटना रेलवे स्टेशन इलाके से हिरासत में लिया है. पुलिस को बहुत दिनों से शिकायत मिल रही थी कि देर रात को ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को अपने अश्लील हरकतों से फांसकर रात के अंधेरे में दलालों के साथ मिलकर यह महिलाएं उन्हें लूट लेती हैं. ऐसी शिकायत मिलने के बाद पटना पुलिस की टीम ने विशेष अभियान के तहत एक टीम का गठन किया और इन महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
इनके साथ काम करने वाले असमाजिक तत्व और दलाल फरार हो गये हैं. इन महिलाओं में दो महिलाएं ऐसी हैं जो पहले भी पटना पुलिस के हत्थे चढ़ चुकी हैं.जानकारी के मुताबिक रात के अंधेरे में इनका धंधा काफी फल-फूल जाता था. यह महिलाएं उन यात्रियों को निशाना बनाती थीं जो अकेले अपने सामान के साथ ट्रेन से उतरते थे.सबसे पहले उन्हें किसी होटल या लॉज में ले जाती थीं. देह व्यापार के बाद फंसाने की धमकी देकर उनसे लूटपाट करती थीं.
इनके चंगूल में फंसे कई लोग लोक लाज की डर से शिकायत नहीं करते थे.लेकिन कईयों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर इन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. डीएसपी कानून व्यवस्था शिवली नुमानी के नेतृत्व में की गयी इस कार्रवाई में महिलाएं गिरफ्तार हुई हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर गिरोह के कुछ और सदस्यों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.