Advertisement
चार जगहों पर बनेंगे विद्युत शवदाह गृह
पटना : जिले में चार नये विद्युत शवदाह गृह बनाये जायेंगे. जिले में कई व्यस्त श्मशान घाटों पर इसकी आवश्यकता महसूस होने पर जिला प्रशासन ने यह फैसला किया है. बिजली द्वारा संचालित नये शवदाहगृह बाढ़, फतुहा, दीघा और दानापुर में बनाये जायेंगे. अभी आमलोगों को शवदाह गृह नहीं रहने पर वहां काफी परेशानी होती […]
पटना : जिले में चार नये विद्युत शवदाह गृह बनाये जायेंगे. जिले में कई व्यस्त श्मशान घाटों पर इसकी आवश्यकता महसूस होने पर जिला प्रशासन ने यह फैसला किया है. बिजली द्वारा संचालित नये शवदाहगृह बाढ़, फतुहा, दीघा और दानापुर में बनाये जायेंगे. अभी आमलोगों को शवदाह गृह नहीं रहने पर वहां काफी परेशानी होती है. पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को शवदाह गृहों के लिए फिजिबिलिटी रिपाेर्ट बना कर निर्माण में कुल कितनी लागत आएगी, इसकी पूरी जानकारी मांगी है.
अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद डीएम नगर विकास और आवास विभाग को इसका प्रस्ताव भेजेंगे. प्रस्ताव को सहमति मिलते ही यह काम शुरू करा दिया जायेगा. पटना में पहले से चालू सभी शवदाह गृहों के हालात को दुरुस्त करने का फैसला किया गया है. सभी चालू विद्युत शवदाह गृह एक दिन के लिए भी बंद नहीं हो इसके लिए डीएम ने सभी शवदाह गृहों से दैनिक रिपोर्ट मांगी है.
इसमें बांसघाट, गुलबी घाट, खाजेकलां और मोकामा में बने विद्युत शवदाह गृह शामिल हैं. उन्होंने नगर निगम, बिहार राज्य जल पर्षद और जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रोज रिपोर्ट बना कर सुपुर्द करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement