Advertisement
नीरज को जेल, उमेश की तलाश में छापेमारी जारी
ठेकेदार हत्याकांड पटना. कोतवाली थाने के फ्रेजर रोड स्थित तुफैल रेसिडेंसी के बेसमेंट में हुए ठेकेदार मोती सिंह हत्याकांड में पुलिस ने नीरज सिंह को शनिवार को जेल भेज दिया. नीरज सिंह पर मोती सिंह के भाई मुन्ना सिंह ने आरोप लगाया था कि उसने ही पैसा दिलाने की बात कह कर उसके भाई को […]
ठेकेदार हत्याकांड
पटना. कोतवाली थाने के फ्रेजर रोड स्थित तुफैल रेसिडेंसी के बेसमेंट में हुए ठेकेदार मोती सिंह हत्याकांड में पुलिस ने नीरज सिंह को शनिवार को जेल भेज दिया. नीरज सिंह पर मोती सिंह के भाई मुन्ना सिंह ने आरोप लगाया था कि उसने ही पैसा दिलाने की बात कह कर उसके भाई को अपने साथ उमेश के पास ले गया था.
पुलिस ने उसे घटना के बाद से ही हिरासत में ले लिया था. लेकिन, नीरज का कहना था कि उमेश ने घटना को अंजाम दिया और उसकी नीयत देख कर वह वहां से निकल गया था. इधर पुलिस उमेश को पकड़ने के लिए लगातार उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. लेकिन, वह फरार है. नीरज, मोती व उमेश ठेकेदारी करते थे व तीस लाख की राशि के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में उमेश ने मोती की गोली मार दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement