Advertisement
आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी
बाढ़ : चुनावी आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप में शनिवार को बेलछी जिला पर्षद क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी संतोश पासवान पर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपी अपने सैकड़ाें समर्थकों के साथ बिना अनुमति के ही प्रखंड के गांवों में चुनावी जनसंपर्क कर मतदातओ से वोट […]
बाढ़ : चुनावी आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप में शनिवार को बेलछी जिला पर्षद क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी संतोश पासवान पर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपी अपने सैकड़ाें समर्थकों के साथ बिना अनुमति के ही प्रखंड के गांवों में चुनावी जनसंपर्क कर मतदातओ से वोट मांग रहे थे.
कार्रवाई के दौरान मौके पर सात वाहन, बैनर व परचे भी बरामद किये गये. इस संबंध में बेलछी थाने में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि उपयोग किये गये वाहनों के कागजातोें की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार जिला पर्षद की बेलछी सीट के लिए अंदौली गांव निवासी संतोश पासवान शनिवार को जनसंपर्क के दौरान बिना अनुमति प्राप्त वाहनों से गांवों में घूम रहे थे. इसी दौरान बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी आनंद प्रकाश को सूचना मिली.
मौके पर जाकर जांच की गयी तो पाया गया कि बिना स्वीकृति के चुनावी संपर्क के साथ परचे मतदाताओं के बीच बाटे जा रहे थे. वहीं जुलूस निकाल नारेबाजी की जा रही थी. मौके पर कार्रवाई करते हुए सात वाहनों व अन्य प्रचार सामाग्री को जब्त कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement