Advertisement
बेहतर परफॉरमेंस करनेवाले स्कूलों की तैयार होगी सूची
पटना : इंटर और मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परफाॅरमेंस करनेवाले स्कूलों की अब सूची तैयार की जायेगी. इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से स्कूलों से सूची मांगी गयी है. इसके तहत परीक्षा के दौरान मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान केंद्राधीक्षक की डायरी में लिखे प्रतिदिन के कमेंट के अनुसार चयन किया जायेगा. वैसे स्कूल, […]
पटना : इंटर और मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परफाॅरमेंस करनेवाले स्कूलों की अब सूची तैयार की जायेगी. इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से स्कूलों से सूची मांगी गयी है. इसके तहत परीक्षा के दौरान मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान केंद्राधीक्षक की डायरी में लिखे प्रतिदिन के कमेंट के अनुसार चयन किया जायेगा. वैसे स्कूल, जिन्हें मैट्रिक व इंटर दोनों परीक्षा में सभी विषयों में गुड का रिस्पांस मिला हो, उसे बेहतर सेंटर के रूप में लिस्टेड किया जायेगा.
इंटर परीक्षा में जिले में कुल 71 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. वहीं, मैट्रिकमें कुल 73 केंद्र थे. ऐसे में कई केंद्रों पर वीक्षकों द्वारा जांच पूरी करने का शपथपत्र दिये जाने के बावजूद मजिस्ट्रेट चेकिंग में चिट पाये गये.
ऐसे में कुछ स्कूल ऐसे भी रहे जहां, किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली. ऐसे में अब इन स्कूलों के बेहतर परफाॅरमेंस की सूची तैयार की जा रही है, ताकि स्कूलों के बेहतर काम के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि स्कूल स्तर पर बेहतर काम करनेवालों को प्रोत्साहित किया जाना है. ताकि वे आगे भी इसी तरह से काम कर सकें. इसके लिए वैसे स्कूलों की सूची तैयार की जा रही है. इसका चयन परीक्षा रजिस्टर के आधार पर किया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement