35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाउन वेंडिंग कमेटी जल्द लेगी आकार

पहल. आयुक्त ने 12 सदस्यों का किया चयन डीएम का अनुमोदन बाकी पटना : पटना में भी जल्द ही टाउन वेंडिंग कमेटी आकार लेगी. नगर आयुक्त ने 12 सदस्यों का चयन किया है जिस पर डीएम के अनुमोदन के बाद अंतिम मुहर लग जायेगी. भारत सरकार के आवास और शहरी गरीब उन्मूलन मंत्रालय की शहरी […]

पहल. आयुक्त ने 12 सदस्यों का किया चयन
डीएम का अनुमोदन बाकी
पटना : पटना में भी जल्द ही टाउन वेंडिंग कमेटी आकार लेगी. नगर आयुक्त ने 12 सदस्यों का चयन किया है जिस पर डीएम के अनुमोदन के बाद अंतिम मुहर लग जायेगी. भारत सरकार के आवास और शहरी गरीब उन्मूलन मंत्रालय की शहरी फुटपाथ विक्रेताओं की राष्ट्रीय नीति 2009 के अालोक में इस समिति में चार स्वयंसेवी संस्थानों और सामुदायिक संगठनों के चार नामित सदस्य भी शामिल होंगे.
इनका किया गया चयन टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य-
अरुण कुमार, चंद्रकला देवी, शहजादी आलम, शिला देवी, आरती देवी, सावित्री देवी, देवंती देवी, उमेदा खातुन, चंद्रावती देवी (सभी शहरी फुटपाथ विक्रेता फेडरेशन), मो शहाबुद्दीन, मो रियाज, मो मकदूम आलम (सभी पटना नगर फुटपाथ ठेला हॉकर यूनियन)
नामित सदस्य : कमानी देवी (शिव संवर्धन महिला समिति), रीता देवी (सुरभि महिला समिति), रूबी देवी, (एकता महिला समिति), शांति देवी (आंबेडकर महिला समिति)
मौर्यालोक से हटेंगे अनधिकृत ठेला वेंडर
पटना. मौर्यालोक में अनधिकृत तौर पर रह रहे ठेला वेंडर हटाये जायेंगे. नगर आयुक्त जय सिंह ने पुलिस को इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए कहा है. नगर आयुक्त ने बताया कि मौर्यालोक के कुछ भाग में अतिक्रमण कर लोग व्यवसायिक प्रयोग कर रहे हैं. ठेला, खोमचा और फुटपाथी दुकान संचालित किये जा रहे हैं. इससे यातायात अौर सुरक्षा में कठिनाई हो रही है. अतिक्रमणकारियों के कारण असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा रहता है.
मुकेश कुमार सिंह, दैनिक पंप चालक की शिकायत के बाद आयुक्त ने थानाप्रभारी को पत्र लिखा है. कोतवाली थानाध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि मुकेश ने बताया है कि परिसर में 200 से अधिक लोग मेहंदी लगाने का काम करते हैं. साथ ही कई अनधिकृत तौर पर व्यवसाय में लगे लोग ब्लॉक ए में शराब और गांजा पीते हैं और मारपीट भी करते हैं. आयुक्त ने ऐसे सभी व्यवसाय को हटाने और नियमित पेट्रोलिंग को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें