Advertisement
एसबीआइ के विशेष सहायक पर केस दर्ज
पटना : एसबीआइ की फ्रेजर रोड शाखा के विशेष सहायक मनोज कुमार (कुर्था, जहानाबाद) के खिलाफ 98 हजार पांच सौ गबन करने की प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज की गयी है. यह मामला उक्त शाखा के प्रबंधक दीपक कुमार के बयान पर दर्ज किया गया है. अपने बयान में शाखा प्रबंधक ने बताया है कि […]
पटना : एसबीआइ की फ्रेजर रोड शाखा के विशेष सहायक मनोज कुमार (कुर्था, जहानाबाद) के खिलाफ 98 हजार पांच सौ गबन करने की प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज की गयी है. यह मामला उक्त शाखा के प्रबंधक दीपक कुमार के बयान पर दर्ज किया गया है. अपने बयान में शाखा प्रबंधक ने बताया है कि मनोज कुमार के पास कैश काउंटर की भी जिम्मेवारी है, जिसके कारण उनके पास बैंक का कैश उपलब्ब्ध रहता है.
नौ मार्च को मनोज के पास बैंक बही के अनुसार 98 हजार 796 रुपये थे, परंतु औचक निरीक्षण के बाद पाया गया कि उक्त बैलेंस में से 98 हजार पांच सौ रुपये नहीं थे और केवल 296 रुपये थे.
इस संबंध में उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया, लेकिन किसी प्रकार का जबाव प्राप्त नहीं हुआ, जिसके कारण यह स्पष्ट है कि मनोज कुमार ने बैंक की राशि का गबन कर लिया है और बैंक से धोखाधड़ी करते हुए आर्थिक क्षति पहुंचायी गयी है. वहीं पुलिस ने मामले की छानबीन करने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement