पटना : राजधानी के मुख्य इलेक्ट्रॉनिक बाजार चांदनी मार्केट में भीषण आग लग जाने की वजह से करोड़ों रुपये की क्षति हुई है. रेलवे स्टेशन से महज कुछ ही दूरी पर स्थिति इस मार्केट के गोदाम में अचानक आग लग गयी. दमकल कर्मियों के पहुंचने तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह मार्केट बुद्ध स्मृति पार्क के ठीक सामने है जहां सबसे ज्यादा इलेक्ट्रानिक सामानों की बिक्री होती है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. अभी तक अगलगी के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. चांदनी मार्केट काफी संकीर्ण इलाके में बसा हुआ है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को अंदर ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कई दमकल कर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर आग पर काबू पाया. मार्केट के ऊपर गुजरने वाले बिजली के तारों से भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आग लगने के बाद कुछ देर तक मार्केट और पार्क में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा.