18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदन में हंगामे का ‘आरक्षण’ पक्ष-विपक्ष दोनों के तेवर उग्र

विधानमंडल बजट सत्र. आरक्षण पर सदन में जोरदार हंगामा विधानसभा में सरकार ने कहा, आरक्षण के सांविधानिक प्रक्रिया में किसी भी स्थिति में छेड़छाड़ नहीं पटना : विधानसभा में बुधवार को विधानसभा में आरक्षण के मुद्दे पर पक्ष व विपक्ष दोनों आमने -सामने हुए. सदन में शोरगुल और हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही आरंभ होते […]

विधानमंडल बजट सत्र. आरक्षण पर सदन में जोरदार हंगामा
विधानसभा में सरकार ने कहा, आरक्षण के सांविधानिक प्रक्रिया में किसी भी स्थिति में छेड़छाड़ नहीं
पटना : विधानसभा में बुधवार को विधानसभा में आरक्षण के मुद्दे पर पक्ष व विपक्ष दोनों आमने -सामने हुए. सदन में शोरगुल और हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही जदयू के वरिष्ठ सदस्य श्याम रजक ने कहा कि केंद्र सरकार भाजपा और आरएसएस के दवाब में आरक्षण की व्यवस्था को खत्म करना चाहती है. इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. उनके इतना कहते ही भाजपा के सदस्य भी उग्र हो उठे. विपक्षी सदस्यों ने भाजपा को आरक्षण की पक्षधर बताते हुए राज्य सरकार हमला किया.
उनका कहना था कि नीतीश सरकार पंचायत में आरक्षण की सीमा नहीं बढ़ाना चाहती है. थोड़ी देर के लिए सदन में हंगामे की स्थिति रही. आसन पर बैठे विधानसभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सदस्यों से शांत रहने की अपील करते रहे लेकिन सदस्यों पर कोई असर होता नहीं दिख रहा था. इसी बीच गृह विभाग के प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आरक्षण के संविधानिक प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं होने देगी.
प्रश्नकाल जैसे ही शुरू हुआ सदस्य प्रश्न पूछते विपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने राज्य में जल संकट का मामला उठाया और अध्यक्ष से इस पर बहस कराने का अनुरोध किया. आसन ने कहा नियम के तरह मामला उठाइए सरकार चर्चा को तैयार है. इसी दौरान जदयू के उपनेता श्याम रजक ने आरक्षण का मुद्दा उठा दिया. उन्होंने कहा कि आरएसएस के इशारे पर केद्र सरकार आरक्षण के समाप्त करना चाहती है. संविधान की हत्या हो रही है. न्यायालय में संघ को लोग मामले को ले गये हैं.
केंद्र सरकार साजिश कर रही है. उन्होंने इस पर दो घंटे की बहस कराने की मांग ती. इस पर भाजपा के लोग अपनी सीट पर खड़े हो गये और कहा भाजपा आरक्षण की पक्षधर है. विरोधी दल के नेता ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग आरक्षण का विरोध कर रहे हैं. दोनों पक्ष के लोग सीट पर खड़े होकर आरक्षण के समर्थन में अपनी-अपनी बात कहने लगे. अासन ने कई बार श्याम रजक को बैठने को कहा. जब हंगामे की स्थिति बनी तो ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव का कहना पड़ा कि एेसे नहीं चलेगा.
शिक्षकों के वेतन का भुगतान सहायक अनुदान मद से : चौधरी
पटना़ शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने विधान परिषद में घोषणा की है कि सरकार नियोजित शिक्षकों को समय पर वेतन देने की व्यवस्था करने जा रही है. जदयू के डा संजीव कुमार सिंह के ध्यानाकर्षण का जवाब में उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थानों द्वारा नियुक्त शिक्षकों के वेतन का भुगतान सहायक अनुदान शीर्ष से किया जाता है.
उन्होंने कहा कि शिक्षकों के वेतन मद में सर्वशिक्षा अभियान से राशि सहित अ्रन्य मदों से राशि मिलती है. आने वाले दिनों में सरकार शिक्षकों को समय पर वेतन देने के लिए उपाय करेगी. डा सिंह ने कहा कि नियत वेतन पर नियुक्त शिक्षकों काे नये वेतनमान का लाभ दिया गया है. इसके बावजूद शिक्षकों को अनुदान मद से ही वेतन दिया जा रहा है. इसके कारण वेतन भुगतान में अनावश्यक देरी होती है. इसलिए इसे शिथिल करते हुए शिक्षकों को समय पर वेतन देने का इंतजाम किया जाये.
पंचायत चुनाव में हिंसा सत्ताधारी दल द्वारा चुनाव जीतने के लिए : मोदी
पटना : विप के पहली पाली में शून्यकाल शुरू होते ही विपक्षी भाजपा के सदस्यों ने पंचायत चुनाव के पूर्व हिंसा का मामला उठाया. सदन में विरोधी दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पंचायत चुनाव पूर्व रही हिंसा सत्ताधारी दल द्वारा चुनाव जितने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को कांग्रेस विधायक के परिजन और अधिवक्ता की गोली मारकर इसलिए हत्या कर दी गयी कि उनकी पत्नी जिला परिषद का चुनाव लड़ रही हैं.
हत्यारों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. इसमें एक विधायक का नाम आ रहा है. वह हमें भी धमकी दी. जब यह नामांकन के समय ऐसा हो रहा है तो चुनाव में क्या होगा? लोगों को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए नोमिनेशन करने से रोका जा रहा है. गोपालगंज के खरकिया में वार्ड का चुनाव लड़ने वाली महिला के पति की हत्या कर दी गयी.
उन्होंने कहा कि सरकार पंचायत चुनाव में सभी बूथों पर पारा मिलिट्री की तैनाती की गारंटी करे. सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर बहस तो होनी चाहिए. मोदी ने इस मुद्दे पर सरकार से जवाब देने की मांग करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में भारी हिंसा की आशंका बन गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें