28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम बाबू, सदन को प्रेमपूर्वक करें सहयोग

पटना : विधानमंडल में बुधवार का दिन कई मायनों में अनोखा रहा. सदन एक दूसरे को देख लेने की घुड़की तो कभी पक्ष-विपक्ष के सदस्यों की हंसी-ठिठोली का गवाह बना. हंगामें की नौबत आयी तो विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी गार्जियन के अंदाज में खड़े नजर आये. ट्रेजरी बेंच पर बैठे वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र प्रसाद […]

पटना : विधानमंडल में बुधवार का दिन कई मायनों में अनोखा रहा. सदन एक दूसरे को देख लेने की घुड़की तो कभी पक्ष-विपक्ष के सदस्यों की हंसी-ठिठोली का गवाह बना. हंगामें की नौबत आयी तो विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी गार्जियन के अंदाज में खड़े नजर आये. ट्रेजरी बेंच पर बैठे वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कई मौकों पर बीचबचाव कर सदन के गरमाते माहौल की ठंडा करने की कोशिश की. भोजनावकाश के पहले भाजपा के अरुण कुमार सिन्हा सदन में नारा लगा रहे थे- सीएम नगर विकास योजना लागू करो. विधानसभा अध्यक्ष भी मूड में थे.
उन्होंने जोड़ा-……तो ध्यानाकर्षण बंद करो. अरुण सिन्हा ने कहा-संविधान की हत्या हो रही है. स्पीकर ने पूछा कहां हो रही है. सदन में विजेंद्र बाबू ने विपक्ष के नेता प्रेम कुमार को मीठी झिड़की पिलायी, तो सदन लोट पोट होता नजर आया.
ट्रेजरी बेंच पर बैठे विजेंद्र बाबू ने विपक्ष के नेता डा प्रेम कुमार से कहा, प्रेम बाबू आप प्रेमपूर्वक सदन को सहयोग करिए तो सरकार भी प्रेमपूर्वक जवाब देगी. इस पर सदन ठहाकों से गूंज उठा. पर, सदन में हंसी और भाईचारे का यह माहौल अधिक समय तक टिक नहीं पाया. दोपहर बाद जब परिवहन विभाग के अनुदान मांग पर बहस चल रही थी उसी समय पक्ष-विपक्ष के बीच टोकाटोकी विकराल रूप लेता दिखा. हालांकि, आसन की सूझबूझ और वरिष्ठ सदस्यों की पहल से माहौल एक बार फिर ठंडा हो पाया.
परिवहन विभाग के अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान फिर दोनों ओर चुटीले शब्दों के वाण चलने लगे. दरअसल, सदन में सदस्य खास तौर पर विपक्षी सदस्य स्वास्थ्य विभाग पर बोलने की तैयारी कर आये थे. लेकिन, जब बहस की बारी आयी तो चर्चा परिवहन विभाग पर शुरू हो चुका था.
विपक्ष के नेता प्रेम कुमार फिर उबल पड़े. कहा-सरकार बिहार में स्वास्थ्य को अस्वस्थ्य रखना चाहती है. भाजपा और रालोसपा सदस्यों के नाम जब बोलने के लिए पुकारा गया तो सबने स्वास्थ्य विभाग की कमिया गिनायीं. इस पर सत्ताधारी दल भी चुप नहीं रहा
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को रहा नहीं गया तो वह बोल पड़े-भाजपा तो नाहक समय बर्बाद कर रही है. विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने यह कहते हुए चुटकी जी कि प्रेम बाबू आप तो पुराने नेता हैं.
आपको तो मालूम है कि इसके पहले भी विस में स्वास्थ्य विभाग का बजट गुलेटिन में आया है. भाजपा के नवल किशोर यादव की चिंता शीतला मंदिर के इर्द-गिर्द लगने वाले जाम की थी. वह अपनी पीड़ा यों बोल पड़े, हुजूर, वहां से गुजरने पर किसी ठेला में कुरता फंसता है तो किसी में पायजामा. सदन में उनका नाम पुकारा गया. जब तक वह खड़े हो पाते, मंत्री ने अपना जवाब पढ़ना शुरू कर दिया. इस पर सदन में मौजूद वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव से रहा नहीं गया. बोल पड़े-दूसरे के सवाल पर टपक जाते हैं और अपने में पीछे छूट जाते हैं.
कांग्रेस के सदस्य दिलीप चौधरी की चिंता सुबह की सैर के दौरान पथरीले रास्ते पर होने वाली परेशानी को लेकर थी. सभापति की ओर मुखातिब होकर कहा- हुजुर, मित्र मंडल स्थित अपने घर से बेउर की तरफ जाते हैं, बड़ा तकलीफ होता है. विजेंद्र बाबू ने पूछ डाला तो उधर क्यों जाते हैं. दिलीप चौधरी ने कहा-सुबह की सैर के लिए जाते हैं.
इस पर नवल किशोर यादव की चुटकी थी-दिलीप जी तो बेउर का रास्ता देखने जाते हैं. आदित्य नारायण पांडेय ने अपनी बात संस्कृत के श्लोक से शुरू की. इस पर अासन पर बैठे उप सभापति हारूण रशीद ने दिलीप चौधरी की ओर मुखातिब होकर कहा-चौधरी जी अहुं मैथिली में दियउ जवाब(आप भी मैथिली में जवाब दीजिए ).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें