Advertisement
सूबे के छह जिलो में खुलेंगे 12 नये उद्योग
पटना, सहरसा, बेगूसराय, वैशाली, आरा और मधुबनी में खुलेंगी फैक्टरियां, सरकार करेगी मदद पटना : उद्यमी आगे आये और सरकार दो कदम आगे बढ़ी तो प्रदेश में नये उद्योग लगने के रास्ते खुलने लगे. उद्योग लगाने के वास्ते भू-खंड और पूंजी के लिए दो वर्षों से सरकारी अनुदान की बांट जोह रहे उद्योगों को उद्योग […]
पटना, सहरसा, बेगूसराय, वैशाली, आरा और मधुबनी में खुलेंगी फैक्टरियां, सरकार करेगी मदद
पटना : उद्यमी आगे आये और सरकार दो कदम आगे बढ़ी तो प्रदेश में नये उद्योग लगने के रास्ते खुलने लगे. उद्योग लगाने के वास्ते भू-खंड और पूंजी के लिए दो वर्षों से सरकारी अनुदान की बांट जोह रहे उद्योगों को उद्योग विभाग रुपये देने को तैयार हो गया है. दो उद्यमियों को भू-खंड के लिए, जबकि 10 को पूंजी मद में राशि मुहैया करायी जायेगी.
फिलहाल उद्योग विभाग की अनुदान समिति ने इसकी स्वीकृति दे दी है. इस अनुदान राशि से पटना, सहरसा, बेगूसराय, वैशाली, आरा और मधुबनी में पाईप, फूड, कंप्यूटर, मेटल्स, फिड्स, डिजिटल कैमरा और पॉली ट्यूूब की फैक्टरियां खुलेंगी. 12 उद्योगों को औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के तहत उद्योग विभाग यह राशि मुहैया कराने जा रहा है. आरा के गिद्दा में एसएम इंडस्ट्रीज और बरौनी-बेगूसराय की कविश इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को उद्योग विभाग भू-खंड के लिए क्रमश: 6,83,046 लाख और 9,88,308 लाख रुपये देगा.
जबकि शेष 10 उद्योगों को पूंजी मद में 61,25,695 लाख रुपये उपलब्ध करायेगा. उद्योग विभाग ने इस शर्त के साथ सभी उद्यमियों को अनुदान मुहैया कराया है कि उनकी इंडस्ट्रीज कम-से-कम पांच वर्षों तक उत्पादन अवश्य करेगी. विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना किसी वजह के पांच वर्षों के अंदर यदि उद्योग बंद हुए, तो अनुदान की राशि सूद समेत वसूल की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement