Advertisement
अवैध निर्माण को तोड़ा गया
पटना सिटी : पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल की अधिगृहीत भूमि पर बुधवार को अवैध निर्माण को ढाया गया, जबकि जमीन की नापी करा सीमाकंन कार्य कराया गया. इस दौरान विरोध व तनातनी की स्थिति बनी थी. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को भी प्रशासन की […]
पटना सिटी : पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल की अधिगृहीत भूमि पर बुधवार को अवैध निर्माण को ढाया गया, जबकि जमीन की नापी करा सीमाकंन कार्य कराया गया.
इस दौरान विरोध व तनातनी की स्थिति बनी थी. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को भी प्रशासन की टीम अभियान चलायेगी. टीम में शामिल भूमि उपसमाहर्ता ललित भूषण रंजन, पटना सदर के अंचलाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला व अस्पताल अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिह ने आर्दश काॅलोनी में जमीन की नापी का कार्य किया. इस दौरान अस्पताल की अधिगृहीत जमीन के बाहर से अतिक्रमण हटाने का कार्य भी चला.
भूमि उपसमाहर्ता ललित भूषण रंजन ने बताया कि जमीन नापी करा कर सीमांकन कराया गया है,न्यायालय में जो मामला लंबित है, उसे स्थगित कर दिया गया है. गुुरुवार से दीवार निर्माण का कार्य किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement