विरोध.बालू खनन पर पाबंदी को लेकर हंगामा
बिहटा : मंगलवार को बालू खनन पर पाबंदी से परेशान लोगों ने परेव के पास कोईलवर पुल पर रेल व सड़क मार्ग दोनों को जाम कर हंगामा किया. पूर्व प्रस्तावित इस जाम को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद था. दानापुर डीएसपी एवं एसडीओ के साथ बिहटा थाना में प्रशिक्षण लेने आयी प्रशिक्षु आइपीएस निधि रानी भी मौके पर पहुंची थीं.सबसे पहले लोगों ने सुबह 10 बजे से 11 बजे तक रेल लाइन को जाम किया.
लालकिला व महानंदा एक्सप्रेस को रोका : इस दौरान अप लाइन पर लालकिला एवं डाउन पर महानंदा एक्सप्रेस आ पहुंची लोगों ने दोनों गाड़ियों को लगभग एक घंटे तक रोके रखा़ प्रशासन के काफी समझाने और मैट्रिक परीक्षार्थियों के आरजू – मिन्नत पर लोग माने.
इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी. आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रशासन की ओर से लगातार कोशिश होता रहा, लेकिन सड़क जाम करनेवाले इस बार बगैर किसी आश्वासन के हटने को तैयार नहीं थे. आखिरकार एसडीओ ने डीएम, पटना से इस मसले को लेकर लोगों को मिलवाने का आश्वासन दिया, इसके लिए पांच बजे का समय फिक्स हुआ तब जाकर बात बनी और लोगों ने दोपहर दो बजे सड़क जाम हटाया.
क्या है मामला
बताया जाता है कि बालू उठाव पर पाबंदी को लेकर ट्रक ऑपरेटर, बालू मजदूर, चालक व बालू व्यवसाय से जुड़े तमाम लोग परेशान थे. इसे लेकर लोगों ने परेव में बैठक कर संयुक्त मोरचा बनाया तथा सरकार से संघर्ष के लिए सड़क जाम करने पहुंचे थे. इस जाम पटना एवं भोजपुर सहित कई जिलों से लोगों में हिस्सा लिया.