Advertisement
आज से पटना के चार घाटों पर बालू खनन
पटना : 20 जनवरी से राज्य में बालू खनन पर लगी रोक में मामूली राहत मिली है. पाॅल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने पटना के चार बालू घाटों पर खनन की अनुमति दे दी है. धोबा, धरधा और कावेरी नदियों के इन चारों घाटों पर बुधवार से बालू की उड़ाही शुरू हो जायेगी. स्टेट इन्वायरमेंट इंपैक्ट एसेसमेंट […]
पटना : 20 जनवरी से राज्य में बालू खनन पर लगी रोक में मामूली राहत मिली है. पाॅल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने पटना के चार बालू घाटों पर खनन की अनुमति दे दी है. धोबा, धरधा और कावेरी नदियों के इन चारों घाटों पर बुधवार से बालू की उड़ाही शुरू हो जायेगी.
स्टेट इन्वायरमेंट इंपैक्ट एसेसमेंट अथॉरिटी (सीया) ने राज्य को बालू संकट से उबारने के लिए 41 घाटों पर बालू खनन करने की अनुशंसा की थी, लेकिन पाॅल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से हरी झंडी नहीं मिलने के कारण मामला दो सप्ताह से लटका हुआ था. सोमवार को इस मामले को लेकर सीया व पाॅल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की लंबी बैठक हुई.
इसमें पटना के िसर्फ चार घाटों पर बालू खनन की अनुमति मिली. बैठक में पटना व आसपास के 18 और घाटों पर भी बालू खनन पर सहमति बनी, लेकिन तकनीकी कारणों से कमेटी ने इसकी स्वीकृति नहीं दी. 21 मार्च को पुन: पाॅल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और सीया की बैठक होगी. सूत्रों के अनुसार 21 मार्च को पटना सहित आसपास के 18 और घाटों पर बालू खनन की अनुमति मिल जायेगी.
किन-किन घाटों से होगा आज से खनन
घाट नदी
पवेरी धोबा /धनरुआ
देवधा कावेरी /धनरुआ
मसहरी धोबा / फतुहा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement