Advertisement
चुनाव चिह्न का आवंटन 21 मार्च को
पंचायत चुनाव . पालीगंज और दुल्हिनबाजार में नामांकन का आखिरी िदन पटना : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पालीगंज और दुल्हिन बाजार में सभी छह पदों के लिए आज नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. आज तक उम्मीदवार जिला परिषद के सदस्य सहित मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पंच और वार्ड सदस्य पद के […]
पंचायत चुनाव . पालीगंज और दुल्हिनबाजार में नामांकन का आखिरी िदन
पटना : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पालीगंज और दुल्हिन बाजार में सभी छह पदों के लिए आज नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. आज तक उम्मीदवार जिला परिषद के सदस्य सहित मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पंच और वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. 8 मार्च को अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन 15 मार्च तक किया जा रहा है.
इसके बाद सभी नॉमिनेशन के आवेदनों की जांच यानी स्क्रूटनी 18 मार्च को होगी. नाम वापसी 21 मार्च तक की जा सकेगी. चुनाव चिह्न का आवंटन 21 मार्च को होगा. इसके बाद अब मतदान के दिन का इंतजार होगा जहां दोनों प्रखंडों के 2 लाख 61 हजार 780 मतदाताओं को वोट देना है. तीसरे चरण में पटना के इन दोनों प्रखंडों में दो मई को चुनाव होगा.
मालूम हो कि पालीगंज और दुल्हिन बाजार में जिला परिषद की कुल पांच सीटों के लिए नामांकन दाखिल किया जा रहा है. जिप सदस्य के लिए तीन पद पालीगंज और दो पद दुल्हिन बाजार के लिए निर्धारित हैं. ये सभी पद अनारक्षित अन्य के लिए तय हैं. इस पद पर नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवार को संबंधित अनुमंडल कार्यालय में इआरओ के समक्ष नामांकन दाखिल कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement