– खरीदे जायेंगे अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण
– लगेंगे 10 सीसीटीवी कैमरे व स्केनिंग मशीन
पटना : महाबोधि मंदिर, बोध गया में सीरियल ब्लास्ट के बाद नये सिर से सुरक्षा व्यवस्था हो रही है. मंदिर परिसर में अत्याधुनिक उपकरण लगाने की योजना को सरकार ने मंजूरी दी है.
नये सुरक्षा उपकरणों पर 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे. प्रस्ताव को प्राधिकृत समिति की मंजूरी के लिए भेजा जा रहा है. फिलहाल वहां की सुरक्षा व्यवस्था केंद्रीय अर्ध सैनिक बल व बीएमपी के जिम्मे है.
लगाया जा रहा जैमर
मंदिर परिसर में आनेवाले श्रद्धालुओं की निगरानी के लिए हाइ फ्रिक्वेंसी के 10 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. अगर कोई सामान लेकर मंदिर परिसर में प्रवेश करता है,तो जांच के लिए स्केनिंग मशीन खरीदी जायेगी. मंदिर परिसर से बातचीत भी संभव नहीं होगी. इसके लिए उच्च क्षमता का जैमर लगाया जा रहा है.
इनका मकसद सुरक्षा प्रबंधों को सुदृढ़ करना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर 20 जून को मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने मंदिर परिसर व उसके इर्द-गिर्द के इलाकों का सर्वेक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया था. मुख्य सचिव ने सरकार से सुरक्षा प्रबंधों को सुदृढ़ करने के लिए कई अनुशंसाएं की थीं. खुफिया तंत्र को सुदृढ़ करने के अलावा नये-नये सुरक्षा उपकरणों को लगाने की बात कही गयी है. इसी आलोक में सरकार यह कार्रवाई कर रही है.