Advertisement
नये-पुराने की नहीं सुलझ रही उलझन
विवाद. नये-पुराने पटना पर स्पष्ट निर्देश नहीं एक बार फिर नगर आयुक्त ने विभागीय प्रधान सचिव से मांगा मार्गदर्शन दावा-आपत्ति के लिए पब्लिक की ओर से नहीं आ रहा कोई प्रस्ताव पटना :अवैध निर्माण पर कार्रवाई को लेकर निगम क्षेत्र में तीन वर्षों तक नक्शा स्वीकृति पर रोक लगने के बाद पिछले वर्ष जून से […]
विवाद. नये-पुराने पटना पर स्पष्ट निर्देश नहीं
एक बार फिर नगर आयुक्त ने विभागीय प्रधान सचिव से मांगा मार्गदर्शन
दावा-आपत्ति के लिए पब्लिक की ओर से नहीं आ रहा कोई प्रस्ताव
पटना :अवैध निर्माण पर कार्रवाई को लेकर निगम क्षेत्र में तीन वर्षों तक नक्शा स्वीकृति पर रोक लगने के बाद पिछले वर्ष जून से पाबंदी हटी. इसके बाद नक्शा स्वीकृति के लिए निगम मुख्यालय में आवेदन प्राप्त करना शुरू हो गया है और अब तक करीब 35 लोगों की नक्शा स्वीकृति की गयी है.
हालांकि, इसमें एक भी बिल्डर का नक्शा नहीं है. इसकी वजह है कि मास्टर प्लान नहीं है. इसके साथ ही नये-पुराने पटना को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश विभाग से नहीं मिला है. स्थिति यह है कि नये-पुराने पटना का उलझन अब तक सुलझा नहीं है. इससे नगर
आयुक्त जय सिंह ने फिर विभागीय प्रधान सचिव से मांगदर्शन कीमांग की है.
नहीं आया एक भी सुझाव : विभागीय प्रधान सचिव के निर्देश पर नगर आयुक्त जय सिंह ने नये-पुराने पटना का प्रारूप तैयार किया. इस प्रारूप को 13 अक्तूबर, 15 को प्रकाशित किया गया, जिस पर आम लोगों से सुझाव के साथ साथ दावा-आपत्ति की मांग 16 नवंबर तक की गयी. इस एक माह के दौरान किसी ने भी सुझाव या दावा-अापत्ति नहीं दिया. इसके बाद निगम प्रशासन ने 28 जनवरी को विज्ञापन के माध्यम से नये-पुराने पटना पर सुझाव और दावा-अापत्ति की मांग की. इसके बाद भी कोई सुझाव नहीं मिला है. इससे निगम प्रशासन की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं. इसके समाधान के लिए नगर आवास विकास विभाग को पत्र भेजा है.
पुराने पटना में शामिल वार्ड
1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30(पी), 31(पी), 32(पी), 33(पी), 34, 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 45(पी), 46(पी), 47, 48, 49, 50, 51, 52, 53, 54, 55, 57, 58, 59, 60, 63, 64, 65, 66, 67, 69, 70, 71 व 72
पुराने पटना की चौहद्दी : उत्तर : गंगा नदी, पाटलिपुत्रा कॉलोनी. दक्षिण : मेन रेलवे लाइन, न्यू बाइपास रोड, एवं वार्ड नंबर-11. पूरब : गांधी सेतु व दीदारगंज में निगम की सीमा तक. पश्चिम : बेली रोड के नहर, फुलवारी शरीफ नगर परिषद व निगम क्षेत्र की सीमा, वार्ड नंबर- 68.
प्रस्तावित नये पटना में शामिल वार्ड : 11, 30(पी), 31(पी), 32(पी), 33(पी), 46(पी), 56, 61, 62 व 68
नये पटना की चौहद्दी :
उत्तर : वार्ड नंबर-10, न्यू बाइपास रोड, मेन रेलवे लाइन
दक्षिण: नगर निगम क्षेत्र की सीमा. पूरब : वार्ड नंबर-72, नगर निगम क्षेत्र की सीमा
पश्चिम : नगर निगम क्षेत्र की सीमा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement