Advertisement
बेली रोड के अफसर की गोइलकेरा में हत्या, लूट
रेंजर को आवास सह कार्यालय में ही मारी गोली जमशेदपुर/पटना : कोल्हान रेंज के वन क्षेत्र पदाधिकारी सिद्धेश्वर सिंह की रविवार रात उनके कार्यालय सह आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी. गोली उनके चेहरे पर मारी गयी है, जो उनकी बायीं आंख को भेदती हुई पार हो गयी. अपराधियों ने पहले रेंजर के […]
रेंजर को आवास सह कार्यालय में ही मारी गोली
जमशेदपुर/पटना : कोल्हान रेंज के वन क्षेत्र पदाधिकारी सिद्धेश्वर सिंह की रविवार रात उनके कार्यालय सह आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी. गोली उनके चेहरे पर मारी गयी है, जो उनकी बायीं आंख को भेदती हुई पार हो गयी. अपराधियों ने पहले रेंजर के आवास पर लूटपाट की और फिर छीना-झपटी के दौरान गोली मार दी.
जानकारी के अनुसार, कोल्हान रेंज में तीन चेक डैम का निर्माण कार्य हो रहा है, उसी के पेमेंट के लिए रेंजर ने 11 मार्च को करीब 10 लाख रुपये बैंक से निकाल कर रखे थे. इसी रकम को लूटने के लिए घटना को अंजाम दिया गया. पैसा जिस बैग में रखा था, वह कमरे में खाली कर फेंका हुआ मिला. साथ ही अपराधियों ने आलमारी का लॉकर तोड़कर और दीवान को खंगाल कर अन्य लूटपाट भी की है. अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी भाग निकलने में सफल रहे. ना उन्हें किसी ने आते हुए देखा और ना किसी ने जाते हुए.
गोइलकेरा रेल लाइन की दूसरी तरफ गम्हरिया जाने वाली सड़क किनारे सिद्धेश्वर सिंह का आवास है. वह आवास पर अकेले ही रहते थे. इस परिसर में 8-10 अन्य स्टाफ क्वार्टर है. हमला रात नौ और 10 बजे के बीच हुई है. एक स्टाफ ने रेंजर को उनके आवास की सीढ़ी पर खून से लथपथ देखा, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. स्टाफ ने बताया कि रेंजर के आवास के सामने का बल्ब पहले जल रहा था, लेकिन अपराधियों ने उसे पत्थर मारकर फोड़ दिया था.
मूल रूप से बिहार के भोजपुर के रहने वाले सिद्धेश्वर सिंह का परिवार अभी पटना के बेली रोड में रह रहा है. उन्हें एक बेटा और एक बेटी है. मई 2013 में उनका पदस्थापन कोल्हान वन क्षेत्र पदाधिकारी के रूप में गोइलकेरा में किया गया. लेकिन वह यहां अकेले ही रहते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement