30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेकॉर्ड रूम के दस्तावेजों पर कुंडली मार कर बैठा है सांप

प्रशासन की सुस्ती से 500 आवेदन लंबित महीने भर से चल रहा सपेरे का ड्रामा पटना : हर दिन लाखों रुपये का राजस्व कमाने वाले निबंधन विभाग के रिकॉर्ड रूम में सांप कुंडली मार कर बैठा है. करीब एक माह से दस्तावेजों का रेकॉर्ड निकलवाने या जांच कराने सैकड़ों लोग कार्यालय पहुंचे, मगर सांप के […]

प्रशासन की सुस्ती से 500 आवेदन लंबित महीने भर से चल रहा सपेरे का ड्रामा

पटना : हर दिन लाखों रुपये का राजस्व कमाने वाले निबंधन विभाग के रिकॉर्ड रूम में सांप कुंडली मार कर बैठा है. करीब एक माह से दस्तावेजों का रेकॉर्ड निकलवाने या जांच कराने सैकड़ों लोग कार्यालय पहुंचे, मगर सांप के भय से कोई भी कर्मचारी कमरे में घुसने को तैयार नहीं है.

हालत यह है कि एक माह में रेकॉर्ड निकासी को लेकर 500 आवेदन मिले हैं, जो सभी लंबित है. अब तक पांच बार फतुहा, दनियावां व जहानाबाद के नामी सपेरे को बुलाया गया, मगर सांप नहीं मिला.

हर दिन 30 हजार की क्षति : निबंधन विभाग के रिकॉर्ड रूम में 227 साल पुराने दस्तावेज हैं. लोन से संबंधित जांच को लेकर बैंकों द्वारा प्रतिदिन 50 से अधिक आवेदन भेजा जाता है. इस गतिरोध के चलते हर दिन कार्यालय को 30 हजार रुपये से अधिक के राजस्व की क्षति उठानी पड़ रही है.

मालूम हो कि 15 नवंबर को सपेरे बुलाये गये,पर सांप नहीं निकला. 18 नवंबर को दो सांप निकाले गये. 29 नवंबर को सांप का केंचुआ मिलने पर सपेरा आया, पर सांप नहीं निकला. निबंधन विभाग का कर्मचारी रोशन जब 12 दिसंबर को फाइल निकालने गया, तब उन्हें सांप नजर आया.

16 दिसंबर को भी सपेरा आया, पर सांप नहीं निकल सका. इस संबंध में संजय गांधी जैविक उद्यान के चिकित्सकों की मानें तो उद्यान प्रशासन को समाहरणालय ने चिट्ठी लिखी थी. इसके बाद उद्यान प्रशासन ने वहां अपने एक स्टाफ को सांप पकड़ने के लिए भेजा था, लेकिन सांप नहीं मिला नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें