Advertisement
तेज-तर्रार विद्यार्थी न्यायिक सेवा में आएं : मुख्य न्यायाधीश
नवनिर्मित बिहार न्यायिक प्रशिक्षण एकेडमी भवन का उद्घाटन पटना सिटी : सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के काॅलेज से लॉ ग्रेजुएशन करनेवाले 80 परसेंट लोग कॉरपोरेट सेक्टर में जॉब करने जाते हैं. तेज-तर्रार विद्यार्थी न्यायिक सेवा में आएं, ताकि समाज के निचले पायदान के लोगों को न्याय […]
नवनिर्मित बिहार न्यायिक प्रशिक्षण एकेडमी भवन का उद्घाटन
पटना सिटी : सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के काॅलेज से लॉ ग्रेजुएशन करनेवाले 80 परसेंट लोग कॉरपोरेट सेक्टर में जॉब करने जाते हैं. तेज-तर्रार विद्यार्थी न्यायिक सेवा में आएं, ताकि समाज के निचले पायदान के लोगों को न्याय मिल सके.
चीफ जस्टिस शनिवार को गायघाट स्थित बिहार न्यायिक प्रशिक्षण एकेडमी के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सही न्याय मिल सके, इसके लिए न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े सभी लोगों को प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता है.
न्यायिक प्रक्रिया को समृद्ध बनाने के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है. उन्होंने न्यायिक जागरूकता अभियान चलाने व शिक्षा के प्रसार पर भी बल दिया. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि राष्ट्रीय व राज्य की एकेडमी में सामंजस्य होना चाहिए. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार, पटना उच्च न्यायायल के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी व अन्य न्यायाधीश के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि स्वतंत्र न्यायपालिका से लोकतंत्र मजबूत होगा. न्याय प्रणाली को सशक्त बनाने के लिए सरकार हर संसाधन उपलब्ध करायेगी. एकेडमी के निर्माण में दोगुनी राशि खर्च की गयी. अब आधुनिक व विस्तारित करने के लिए राशि आवंटित करायी जायेगी.
कार्यक्रम में पटना हाइकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश शिव कीर्ति सिंह, न्यायमूर्ति मो. इब्राहिम कलीफउल्ला व दीपक मिश्र आदि उपस्थित थे.
अतिथियों का स्वागत हाइकोर्ट के न्यायाधीश हेमंत गुप्ता ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन एकेडमी के चेयरमैन नवनीति प्रसाद सिंह ने किया. कार्यक्रम में एकेडमी के निदेशक नवनीत कुमार पांडे, प्रशासनिक अधिकारी आनंद भूषण, उप निदेशक विनय शंकर समेत अन्य न्यायाधीश व न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement