पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदत्त पुलों की शृंखला बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होगी.
पटना के दीघा में गंगा नदी पर रेल पुल पाटलिपुत्र जंक्शन से लखनऊ के लिए ट्रेन का शुभारंभ, मुंगेर में नवनिर्मित पुल का उद्घाटन और मोकामा में राजेन्द्र पुल के समानांंतर पुल का शिलान्यास बिहार के लिए ऐसी सौगातें हैं, जिससे सूबे का चतुर्दिक विकास होगा. इन पुलों में जनता की चीर प्रतिक्षित मांग तो पूरी की ही है पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपना को भी साकार किया है.