कंपनी के डीजीएम प्रकाश झा ने बताया कि हर उपभोक्ता को 10 बल्ब दिये जा रहे हैं. इसके अलावा तीन बल्ब दस रुपये की किश्त पर भी देने की योजना है. कंपनी के काउंटर विद्युत भवन, पेसू कार्यालय, डाकबंगला, कंकड़बाग (2), पाटलिपुत्र(2), राजेंद्रनगर और दानापुर डिवीजन कार्यालय(2) में बनाए गए हैं. बल्ब खरीदने के लिए आपको अपडेट बिजली बिल व पहचान पत्र देना जरूरी होगा.
11 काउंटरों पर बिके 23 हजार एलइडी बल्ब
पटना. पटना में 11 काउंटरों पर तीसरे दिन 23 हजार एलइडी बल्ब का वितरण किया गया. इनर्जी इफीसिएंसी सर्विस लिमिटेड के काउंटरों पर 100 रुपये प्रति बल्ब की दर से बल्ब का वितरण किया जा रहा है. पहले दिन दस हजार से ज्यादा बल्ब बिक थे. और दूसरे दिन 18 हजार से अधिक बल्ब की […]
पटना. पटना में 11 काउंटरों पर तीसरे दिन 23 हजार एलइडी बल्ब का वितरण किया गया. इनर्जी इफीसिएंसी सर्विस लिमिटेड के काउंटरों पर 100 रुपये प्रति बल्ब की दर से बल्ब का वितरण किया जा रहा है. पहले दिन दस हजार से ज्यादा बल्ब बिक थे. और दूसरे दिन 18 हजार से अधिक बल्ब की बिक्री हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement