18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानसभा : अपराधी की जाति पर विपक्ष का हंगामा, वेल में नारेबाजी

पटना : अपराधी की जाति के मुद्दे पर विधान परिषद की पहली पाली में विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. सत्ताधारी दल के सदस्यों और विपक्ष के नोक-झाेंक के बीच सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही दिन के 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. इसके पूर्व प्रो नवल किशोर यादव के […]

पटना : अपराधी की जाति के मुद्दे पर विधान परिषद की पहली पाली में विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. सत्ताधारी दल के सदस्यों और विपक्ष के नोक-झाेंक के बीच सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही दिन के 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. इसके पूर्व प्रो नवल किशोर यादव के तारांकित प्रश्न के जवाब देने के दौरान प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सदन में जाति के आधार पर प्रश्न किये जा रहे हैं.

बार-बार राज बल्लभ प्रसाद का प्रश्न आने का क्या मतलब है? उन्होंने कहा कि विजय माल्या भाग गया तो क्यों नहीं इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया जाना चाहिए? यादव ने कहा कि पूर्व में रंगदारी की छिटपुट घटनाएं प्रकाश में आयी थी. सरकार ने कार्रवाई की. अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के मुकेश पाठक गिरोह के आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. शेष अपराधियों की कुर्की जब्ती हो रही है. कानून का राज कायम है. सुरक्षा के लिए एसएसबी और एसटीएफ के जवानों का सहयोग लिया जा रहा है. डाॅक्टर, इंजीनियर आदि को सुरक्षा दिये जा रहे हैं.
इसके पूर्व सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुकेश पाठक अब तक फरार है. सरकार को बताना चाहिए कि मुकेश पाठक की जेल के अंदर शादी कैसे हुई? जेल में उसकी पत्नी ने बच्ची को जन्म दिया है. उन्होंने कहा कि तब प्रभारी मंत्री को यह भी बताना चाहिए कि दुष्कर्म पीड़ित की जाति क्या है?
मोदी ने कहा कि विजय माल्या पर कोई वारंट नहीं था. वह भगोड़ा नहीं है. प्रो यादव ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से राज्य में संगठित गिराेहों की गतिविधि से कानून के राज का दावा खोखला साबित हो रहा है.
दरभंगा में दो इंजीनियर की हत्या का मामला भी उठाया. सरकार के प्रश्न के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने वेल में आकर सरकार विरोधी नारे लगाने लगे. सदन में हंगामा की स्थिति को देखते हुए सभापति 2.30 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. इसके पूर्व सदन में अल्पसूचित और तारांकित प्रश्न निबटाये गये.
पटना : खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गरीबों को मिलनेवाली सुविधा के मामले में मुख्य विपक्षी दल भाजपा सहित एनडीए के सदस्यों में विधानसभा में हंगामा किया. पूरे शून्यकाल में विपक्ष के सदस्य वेल में हंगामा करते रहे.
इसके पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने विपक्ष के सात सदस्यों संजय सरावगी, विनोद कुमार सिंह, विजय कुमार सिन्हा, मिथिलेश तिवारी, अरुण कुमार सिन्हा और तारकिशोर प्रसाद के कार्यस्थगन की सूचना को अमान्य कर दिया गया.
शून्यकाल शुरू होते ही विपक्ष के सदस्य वेल में आ गये. विपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने आरोप लगाया कि राज्य में खाद्य सुरक्षा में बड़े पैमाने पर अनियमितता है. बहुत गरीबों का नाम सूची से छूट गया है. दो रुपये किलो मिलने वाला गेहूं तीन रुपये और तीन रुपये किलो में मिलनेवाला चावल चार रुपये में दिया जा रहा है. हंगामे के बीच ही अध्यक्ष ने सदस्यों को सूचना पढ़ने की अनुमति सदस्यों को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें