23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार संहिता का प्रशिक्षण लेंगे एससी-एसटी प्रत्याशी

पटना : पंचायत चुनाव में इस बार बड़ी संख्या में बिहार में आनुसूचित जाति-जन जाति के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने को खड़े हो रहे हैं. ऐसे प्रत्याशियों से चुनाव में कोई चूक न हो, इसके लिए उन्हें आदर्श चुनाव आचार संहिता का पाठ पढ़ाया जायेगा. अनुसूचित जाति-जन जाति के उम्मीदवारों को हर ब्लॉक में अनुसूचित […]

पटना : पंचायत चुनाव में इस बार बड़ी संख्या में बिहार में आनुसूचित जाति-जन जाति के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने को खड़े हो रहे हैं. ऐसे प्रत्याशियों से चुनाव में कोई चूक न हो, इसके लिए उन्हें आदर्श चुनाव आचार संहिता का पाठ पढ़ाया जायेगा. अनुसूचित जाति-जन जाति के उम्मीदवारों को हर ब्लॉक में अनुसूचित जाति-जन जाति कल्याण विभाग और इलेक्शन कमिशन के अधिकारी ‌विशेष जानकारी देंगे.
अनुसूचित जाति-जन जाति विभाग ने इस वर्ग के प्रत्याशियों को चुनाव आचार संहिता का पाठ पढ़ाने के लिए हर ब्लॉक में कैंप लगाने का निर्णय लिया है.
पिछले पंचायत चुनाव में अनुसूचित जाति-जन जाति वर्ग के प्रत्याशियों द्वारा चुनाव आचार संहिता का पालन न किये जाने की बड़ी संख्या में आयोग को शिकायतें मिली थीं. पिछली घटनाओं से सबल लेते हुए इलेक्शन कमीशन अनुसूचित जाति-जन जाति कल्याण विभाग को एेसे प्रत्याशियों को आचार संहिता की जानकारी मुहैया कराने अौर ब्लाॅकों में शिविर लगा कर उन्हें प्रशिक्षण देने को कहा है. आयोग की
अपील के बाद विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. अनुसूचित जाति-जन जाति विभाग कई चरणों में प्रत्याशियों को इसकी जानकारी मुहैया करायेगा. विभाग ने सभी जिला कल्याण पदाधिकारियों को ब्लॉकों में इसका इंतजाम कराने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें